डीपीओ का विकेट गिरा, हुए सस्पेंड, कुकर्म की मिली सजा, - Yugandhar Times

Breaking

Monday, April 7, 2025

डीपीओ का विकेट गिरा, हुए सस्पेंड, कुकर्म की मिली सजा,

 

🔵यौन उत्पीड़न के मामले मे डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय पर हुई कार्रवाई

🔴 शासन का चला चाबुक, डीपीओ हुए पस्त

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जोमैटो के एक महिला कर्मचारी के साथ छेडख़ानी व यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी पाये गये जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय का विकेट गिर गया। शासन ने जिलाधिकारी के रिपोर्ट व  युगान्धर टाइम्स सहित लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्रों की खबरो को गंभीरता से लेते हुए शैलेन्द्र कुमार राय को निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान श्री राय निदेशालय से  संबद्ध रहेगे। 

उत्तर प्रदेश शासन बाल विकास एवं पुष्टाहार अनुभाग संख्या- 1064/58-1-2025-54-2001(003)/3/2022दिनांक -7अप्रैल,2025 को जारी पत्र मे कहा गया है कि जिलाधिकारी कुशीनगर के पत्र 182/आ०लि०/पत्रांक -512/ 2025 दिनांक 12मार्च-2025 एवं निदेशक,आईसीडीएस के पत्र संख्या-02/बा०वि०परि०/स्था०-1/2025-26 दिनांक 03.04.2025 द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्या/ संस्तुति के मुताबिक जिला कार्यक्रम अधिकारी कुशीनगर शैलेन्द्र कुमार राय के विरुद्ध समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर "छेड़खानी व यौन उत्पीड़न के आरोप में घिरे जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिलाधिकारी ने जॉच रिपोर्ट के साथ डीपीओके खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को भेजी संस्तुति तथा डीपीओ मामले ने पकड़ा तूल, शासन को डीएम ने भेजी रिपोर्ट के क्रम में डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के विरुद्ध लैंगिक शोषण के लिए गठित जाँच समिति की जाँच रिपोर्ट 2अप्रैल-2025 को निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० लखनऊ को प्रेषित की गयी थी। प्रकरण में जिलाधिकारी कुशीनगर ने कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के अन्तर्गत पीठासीन अधिकारी, आंतरिक समिति, फीडिंग इण्डिया की शिकायत 31 जनवरी-2025 के क्रम में जनपद के स्थानीय समिति गठित किया था। समिति द्वारा जिलाधिकारी को प्रस्तुत की गयी जॉच आख्या के जांच निष्कर्ष के अनुसार शैलेन्द्र कुमार राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कुशीनगर लैंगिक शोषण में दोषी पाये गये हैं।

🔴डीपीओ ने विभागीय छवि किया धूमिल 

शासन का मानना है कि कुशीनगर के जिला कार्यक्रम अधिकारी  शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा अपने पदीय दायित्वों का दुरुपयोग कर कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने से विभागीय छवि धूमिल हुयी है, जिसके लिये श्री राय को महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 का उल्लंघन करने एवं उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारियों की आचरण (संशोधन) नियमावली दिनांक 17.10.1998 के नियम-3-क "कामकाजी महिलाओं के यौन उत्पीड़न का प्रतिषेध" का घोर उल्लंघन किये जाने के लिये प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। नतीजतन श्री राय का यह कृत्य कामकाजी महिलाओं के अधीन अनैतिक एवं दुराचार की श्रेणी में आता है। इसके दृष्टिगत डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय, को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। इसके साथ ही श्री राय के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुये आरोपों की जांच के लिए उप निदेशक मोहम्मद जफर खान को जांच अधिकारी नामित किये जाने की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान की हैं।

🔴 निदेशालय से हुए अटैच

शासन द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने के बाद निलम्बन अवधि में श्री श्री राय को जीवन निर्वाह भते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। यह भुगतान तभी देय किया  जायेगा, जब श्री राय यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करेंगे कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति एवं व्यवसाय में नहीं जुडे हैं। निलम्बन अवधि में शैलेन्द्र कुमार राय मुख्यालय/निदेशालय, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उ०प्र० लखनऊ से सम्बद्ध रहेगे। 

🔴 फ्लैशबैक 

बतादे कि जिला प्रशासन के सहयोग से फीडिंग इंडिया (जोमैटो) स्नेहशाला द्वारा तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में कुल बीस आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। 19 जुलाई - 2024 को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के राजपुर का बगहा 3 बाबू टोला भरवलिया को पहले मॉडल व विकसित आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में शुभारंभ किया गया था। कहना ना होगा कि विधानसभा क्षेत्र में बीस आंगनवाड़ी केन्द्रो को माडल व विकसित करने के लिए फीडिंग इंडिया (जोमैटो) स्नेहशाला की ओर से एक महिला कर्मचारी नियुक्ति की गयी थी जो जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुपरविजन मे कार्य कर रही थी। जोमैटो कर्मचारी का आरोप है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय अपने कार्यालय व आवास पर बुलाकर उनके साथ छेडख़ानी करते थे। महिलाकर्मी ने शैलेन्द्र कुमार राय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी कम्पनी जोमैटो के शीर्ष अधिकारियों से शिकायत की थी। कम्पनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 31 जनवरी-2025 को जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

🔴डीएम ने जांच टीम गठित कर मामले की करायी जांच

 बताया जाता है कि फीडिंग इंडिया (जोमैटो) की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्ययी टीम गठित कर मामले की सत्यता की जांच करायी। जांच मे महिला की आरोपो की पुष्टि के बाद जांच टीम द्वारा प्रेषित किये गये रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। 

🔴 प्रभारी मंत्री के सामने उठा था मामला

बीते दिने यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जिले में आये प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह के सामने मीडिया ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के करतूत को प्रमुखता से उठाया था। इस दौरान वहा मौजूद जिलाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए अपनी संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है। 

🔴युगान्धर टाइम्स, एजेंसी और लखनऊ से प्रकाशित अखबारो के खबर का असर

 काबिलेजिक्र है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय द्वारा जोमैटो महिलाकर्मी के साथ किये गये छेडख़ानी व यौन उत्पीड़न के मामले को सबसे पहले '' युगान्धर टाइम्स'' अखबार ने अपने डिजिटल संकरण व न्यूज ऐजेंसी सहित लखनऊ से प्रकाशित अखबारो ने 27 मार्च को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद शासन ने डीपीओ के कुर्कम को गंभीरता से लिया और जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय को निलंबित किया है। 

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here