🔵डीपीओ के कारगुजारी का फेहरिस्त लंबी है
🔴यौन उत्पीड़न के मामले में शासन के रडार पर है डीपीओ
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के कुर्कम का मामला अभी शान्त नही हुआ कि उनसे जुडा एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न के आरोपी जिला कार्यक्रम अधिकारी पर इस बार अपने अधिनस्थ महिला कर्मचारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। आरोप है कि डीपीओ की प्रताड़ना से तंग आकर कसया की प्रभारी सीडीपीओ ने अपने विभागीय वाटसप ग्रुप मे (डीपीओ जिसके एडमिन है) अपने बच्चो के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी है जो सोशल मीडिया मंच पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सीडीपीओ ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय व मुख्य य सेविका को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है बताया जाता है कि मामला अवैध धन वसूली का है। चर्चा है कि सीडीपीओ द्वारा अवैध वसूली नही किये जाने के कारण डीपीओ ने सीडीपीओ का सेवा समाप्त करा दिया है। पीडित का आरोप है शैलेन्द्र राय वर्ष 2022 से सेवा समाप्ति का खेल कर रहे है।
विभागीय वाटसप ग्रुप में कसया विकास खण्ड की संविदा पर तैनात सीडीपीओ अनुपमा सिंह ने विभागीय वाटसप ग्रुप मे पोस्ट लिखा है कि '' मै आत्म हत्या करने जा रही हू अपने बेटे के साथ, क्योंकि मेरे पास इसके सिवाय कोई रास्ता नही है नही बचा है। सीडीपीओ अनुपमा सिंह ने आगे लिखा है कि मेरी मौत की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय व संविदा पर तैनात मुख्य सेविका नीलम तिवारी होगी। क्योकि नीलम तिवारी ही मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगवाकर अपने फायदे के लिए मुझे नौकरी से हटवाया है।
🔴 ग्रुप मे डीपीओ से हुई चैटबताया जाता है कि विभागीय ग्रुप आईसीडीएस कुशीनगर में डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय और सीडीपीओ अनुपमा सिंह के बीच बातचीत हुई है। मंगलवार की रात्रि तकरीबन नौ बजकर दो मिनट पर डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय ने पोस्ट लिखा है कि '' आप डायरेक्ट मैम, डीएम सर, सीडीओ मैम से चर्चा कर ले। जिलाधिकारी महोदय द्वारा आपके पक्ष को सुनते हुए निदेशालय लिखा गया है और शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। आप अपने पक्ष को रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह डीएम सर, सीडीओ मैम व निदेशालय से कर सकती है। इस पोस्ट के नीचे नौ बजकर पांच मिनट पर डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय अपने पोस्ट को रिवर्स टैग करते @अनुपम सिंह लिखा है। इसके बाद नौ बजकर उन्नीस मिनट पर अनुपमा सिंह ने अपने बच्चो के साथ आत्महत्या करने की चेतावनी देना वाला पोस्ट की है। इसके तत्काल बाद डीपीओ व ग्रुप के एडमिन शैलेन्द्र कुमार राय ने सीडीपीओ अनुपमा सिंह को ग्रुप से रिमूव कर दिया। नतीजतन अनुपमा सिंह रात्रि नौ बजकर चौवन मिनट पर कसया आंगनवाड़ी ग्रुप में आत्महत्या से संबंधित चेतावनी वाला वह पोस्ट लिखा है जो उन्होने विभागीय ग्रुप आईसीडीएस कुशीनगर में लिखा था।
🔴 मचा हड़कंपऐसी चर्चा है कि सीडीपीओ अनुपमा सिंह द्वारा आत्महत्या की चेतावनी भरा पोस्ट वाटसप के जरिए सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो विभाग मे हड़कंप मच गया। सूत्र बताते है कि जब इसकी जानकारी सीडीओ गुंजन द्विवेदी को हुई तो वह अनुपमा सिंह को गुरुवार को अपने आफिस बुलायी। बताया जाता है कि गुरुवार को अनुपमा सिंह रवीन्द्रनगर विकास भवन स्थित सीडीओ कार्यालय पहुची हुई थी वहा सीडीओ से क्या वार्ता हुई इसकी जानकारी खबर लिखे जाने तक नही हो पायी।
🔴 सीडीपीओ ने डीपीओ पर लगाया धन वसूली और प्रताडना का आरोप
सीडीओ कार्यालय पर मीडिया से बातचीत मे बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) अनुपमा सिंह ने कहा कि जब से शैलेन्द्र कुमार राय यहा आये है तब से लगातार उन्हे मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है। उन्होंने कहा कि वह अवकाश भी लेती है तो उनका वेतन काट लिया जाता है, मीटिंग मे लेट हो जाती थी तब भी वेतन काट दिया जाता था और लगातार डीपीओ द्वारा धमकी दी जाती थी कि आपका सेवा विस्तार रोक दिया जायेगा। उन्होने कहा कि वह 19 वर्षो से विभाग मे सेवा दे रही है लेकिन आज तक कोई शिकायत नही मिली। सीडीपीओ ने आरोप लगाया कि डीपीओ द्वारा पुष्टाहार पर अवैध धन वसूली के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था वह वसूली करके उनको धन नही दे पा रही थी। इस लिए उनका सेवा समाप्त कराकर संविदा पर तैनात मुख्य सेविका नीलम तिवारी से वसूली कराते है।
🔴 यौन उत्पीड़न का आरोप
बताना जरूरी है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय पर जोमैटो के एक महिला कर्मचारी के साथ छेडख़ानी व यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम के जांच में सही पाया गया। जांच टीम के रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। ऐसी चर्चा है कि शासन द्वारा कभी भी डीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है। इसके पूर्व वर्ष 2022 मे भी जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के चरित्र पर आरोप लग चुका है। खड्डा विकास खण्ड क्षेत्र के आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने डीपीओ पर छेडख़ानी का आरोप लगाया था उस समय इस मामले को लेकर खूब बमचिक मचा। इसके बाद पीडिता के तहरीर पर पडरौना कोतवाली मे डीपीओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment