नवागत डीएम तंवर ने किया कार्यभार ग्रहण, जनसुनवाई में समस्याओ के निस्तारण पर दिया जोर - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, April 24, 2025

नवागत डीएम तंवर ने किया कार्यभार ग्रहण, जनसुनवाई में समस्याओ के निस्तारण पर दिया जोर

 


🔴शासन की योजनाओं को अंतिम पायदान पर खडे व्यक्तियो तक पहुंचाना पहली प्राथमिकता - डीएम महेन्द्र सिंह तंवर

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। नवागत जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट भवन के कोषागार के डबल लाॅकर कक्ष में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि जनसुनवाई मे आम जनता की समस्याओं को सुनना और उसका समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराना हमारी जिम्मेदारी है इसमे किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।

बतादे कि महेंद्र सिंह तंवर वर्ष 2015 बैच के आईएएस अधिकारी व  हरियाणा के रोहतक जिले के मूलत:निवासी हैं। गांव मे ही उन्होने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी करने के बाद  बी-टेक किया, तत्पश्चात दो वर्षों तक नोएडा स्थित निजी सेक्टर में कार्य किया है। फिर जॉब छोड़कर दिल्ली से सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की। इसी  दौरान वर्ष 2012 में उन्होंने मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस को ज्वाइन किया। नौकरी के साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखा।


🔴शायरी व कविताएं लिखने का शौक 

बेशक बहुत कम लोग जानते है कि आईएएस महेंद्र सिंह तंवर को शायरी व कविताएं लिखने का भी शौक है वह पढाई के समय से ही कविता और शायरी लिखते में रुचि रखते थे जो अनवरत जारी है। आईएएस महेंद्र सिंह तंवर इसके पहले संतकबीरनगर मे जिलाधिकारी थे इसके पहले वह गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। वह पूर्व में गाजियाबाद नगर निगम में नगर आयुक्त के रूप में तैनात रहे। बहराइच और एटा में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शाहजहांपुर में वह बतौर मुख्य विकास अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। 

🔴योजनाओं को पत्रों तक पहुचाना  प्राथमिकता 

नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाएं पारदर्शी तरीके से पात्रों तक पहुंचे। पीड़ितों को न्याय मिले, कार्य के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भ्रष्टाचार पर रोक लगे और फरियादियों की समस्याएं सुनी जाए। इस पर उनका विशेष जोर होगा।डीएम ने मौके पर उपस्थित पत्रकारों से भी कहा कि आप खबर लिखे, बेबाकी से लिखे लेकिन तथ्यपूर्ण व सटीक खबरे लिखे। ताकि खबर लिखने के बाद आप नजर से नजर मिलाकर बात कर सके। आपकी खबरो से हमे फीडबैक मिलती रहे। उन्होने कहा कि कबीर की धरती के बाद बुद्ध की धरती पर काम करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी। डीएम ने तल्ख लहजे में कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जायेगा। 

🔴 गाजियाबाद और गोरखपुर में रह चुके 

आईएस महेंद्र सिंह तंवर गाजियाबाद और गोरखपुर में अपने कार्यों को लेकर खूब चर्चा में रहे, जिनकी शासन स्तर पर खूब वाहवाही हुई थी। बताया जाता है कि कोरोना संकट की दूसरी लहर में जब गाजियाबाद में ऑक्सीजन को लेकर हो-हल्ला मचा हआ था। उस समय महेंद सिंह तंवर द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन ऑडिट फार्मूले से न सिर्फ गाजियाबाद बल्कि पूरे प्रदेश में हजारों लोगों की जान बचाई गयी और संकट से निपटने में बड़ी मदद मिली थी जबकि गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में भी महेंद्र सिंह तंवर का शानदार कार्यकाल रहा है। उन्होने जीडीए की व्यवस्था सुधारने के साथ लोगों को आवास उपलब्ध कराने और प्राधिकरण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने को लेकर खास काम किया जिससे प्राधिकरण में आने वाली सभी समस्याओं को निर्धारित समय के भीतर निस्तारण हो सकें। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व कोषागार भवन मे जिलाधिकारी को गार्ड आफ आँनर की सलामी दी गयी। 

🔴 उपस्थित रहे

 मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा,वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी हाटा योगेश्वर सिंह,एसडीएम तमकुही राज ऋषभ पुंडीर, एसडीएम कसया आशुतोष, एसडीएम खड्डा जफर,उपजिलाधिकारी परितोष मिश्रा तथा, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी,डीसी मनरेगा राकेश,अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, डीआईओ एनआईसी मनीष कुमार गुप्ता अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के ने नवागत जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया गया।

🔴 रिपोर्ट - संजय चाणक्य



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here