🔴छात्रा के साथ मुंह काला करने वाले मोइनुद्दीन के खिलाफ सोशल मीडिया पर चला अभियान
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। शिक्षा के मंदिर में अपनी छात्रा के साथ मुंह काला करने वाले कृषक इंटरमीडिएट कालेज के शिक्षक मोइनुद्दीन के कुकर्मों को लेकर जहां अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है वही सोशल मीडिया पर मोइनुद्दीन को फासी की सजा देने की मांग उठने लगा है। हालाकि सजा की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया है जो न्यायालय द्वारा तय किया जायेगा, लेकिन इस बात से इंकार नही किया जा सकता है कि पीएम मोदी के बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ अभियान को मोइनुद्दीन जैसे शिक्षक के रहते हुए चरितार्थ होना संभव नही है।
बतादे कि जिले के कसया थाना अन्तर्गत मल्लुडीह स्थित कृषक इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक मोइनुद्दीन अंसारी का बीते दिनो एक अश्लील वीडियो व फोटो खूब वायरल हुआ था जिसमे मोइनुद्दीन अपने विद्यालय कृषक इंटरमीडिएट कालेज के स्काउट गाइड कक्ष मे अपने ही स्कूल की नाबालिक छात्रा के साथ मुंह काला करते हुए देखा जा रहा है।वीडियो मे मैनुद्दीन पोर्न वीडियो की तरह अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए दिखाई दे रहा है। ऐसी चर्चा है कि इससे पहले भी मैनुद्दीन अंसारी ने अपने विद्यालय के तमाम हिन्दू छात्राओं को उत्तीर्ण कराने और अच्छे नम्बर दिलाने का झासा देकर अपने हवस शिकार बनाया जा चुका है। कहना ना होगा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों नें मैनुद्दीन की कुटाई कर उसकी बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग करते हुए विद्यालय गेट पर प्रर्दशन किया था। इधर मामले की जानकारी होने के बाद कसया पुलिस ने तत्काल मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर विभिन धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
🔴 बैठे है हवस के जल्लाद" हर गली हर चौराहे पर हवस के जल्लाद बैठे है। संभाल कर रखो बहन बेटी को, क्योकि कुशीनगर में मोइनुद्दीन जैसे हैवान बैठे है....." यह पक्तियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्टर पर लिखा है। इस पोस्टर पर मोइनुद्दीन का एक पर्सनालिटी फोटो लगा उसके पीछे मोइनुद्दीन का कुकर्म वाला फोटो है, बगल मे फासी का फंदा लटक रहा जहा लिखा मोइनुद्दीन अंसारी को फासी दो। फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्टर के नीचे तमाम लोगो ने मोइनुद्दीन के खिलाफ तल्ख कमेंट कर फासी देने का समर्थन किया है। तमाम लोगो ने यह भी कमेंट किया है कि हिन्दू छात्राएं मोइनुद्दीन के टारगेट में रहती है वह हिन्दू लडकियों को अपना शिकार बनाता था, उसे हर हाल मे फासी होनी चहिये। वाटसप ग्रुप, फेसबुक, एक्स आदि सोशल मीडिया मंच पर मोइनुद्दीन के फासी की उठ रही मांग से यह स्पष्ट है कि मोइनुद्दीन के कुकर्मों को लेकर आम लोगो में रोष व्याप्त है।
🔵रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment