यौन उत्पीड़न के आरोप मे डीपीओ पर हो सकती है कार्रवाई - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, March 27, 2025

यौन उत्पीड़न के आरोप मे डीपीओ पर हो सकती है कार्रवाई

 

🔴डीपीओ के चरित्र पर पहले भी लग चुका है आरोप

🔵जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट के साथ डीपीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को भेजी संस्तुति

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। कभी भ्रष्टाचार तो कभी महिला कार्यकत्रियो से छेडख़ानी के आरोप में जनपद से लगायत शासन के गलियारों में चर्चा मे रहने वाले जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय एक बार फिर अपने आदतन कारगुजारी को लेकर चर्चा मे है। इनके ऊपर जोमैटो के एक महिला कर्मचारी के साथ छेडख़ानी व यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए शासन को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। ऐसी चर्चा है कि शासन द्वारा कभी भी डीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है।

बतादे कि जिला प्रशासन के सहयोग से फीडिंग इंडिया (जोमैटो) स्नेहशाला द्वारा तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में कुल बीस आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। 19 जुलाई - 2024 को तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के राजपुर का बगहा 3 बाबू टोला भरवलिया को पहले मॉडल व विकसित आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में शुभारंभ किया गया था। तमकुहीराज विधायक  डॉक्टर असीम राय, तत्कालीन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित और फीता काटकर माडल व विकसित आंगनवाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया गया था। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को फल एवं अन्य उपहार देकर गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्रासन भी विधायक, डीएम एवं सीडीओ द्वारा कराया गया। कहना ना होगा कि विधानसभा क्षेत्र में बीस आंगनवाड़ी केन्द्रो को माडल व विकसित करने के लिए फीडिंग इंडिया (जोमैटो) स्नेहशाला की ओर से एक महिला कर्मचारी नियुक्ति किया गया था जो जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुपरविजन मे कार्य कर रही थी। जोमैटो कर्मचारी का आरोप है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय उसे कार्यालय व आवास पर बुलाकर उनके साथ छेडख़ानी करते थे। महिलाकर्मी ने शैलेन्द्र कुमार राय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपनी कम्पनी जोमैटो के शीर्ष अधिकारियों से शिकायत की थी। कम्पनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 31 जनवरी-2025 को जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

🔴डीएम ने जांच टीम गठित कर मामले की करायी जांच

 बताया जाता है कि फीडिंग इंडिया (जोमैटो) की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए तीन सदस्ययी टीम गठित कर मामले की सत्यता की जांच करायी। सूत्रो के मुताबिक जांच मे महिला की आरोपो की पुष्टि के बाद जांच टीम द्वारा प्रेषित किये गये रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिला कार्यक्रम अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की संस्तुति करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दिया है। 

🔴 प्रभारी मंत्री के सामने उठा मामला

बीते दिने यूपी सरकार के आठ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत जिले में आये प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह के सामने मीडिया ने डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय के करतूत को प्रमुखता से उठाया था। इस दौरान वहा मौजूद जिलाधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए अपनी संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है। 

🔴पूर्व में भी डीपीओ के चरित्र पर लग चुका है आरोप

बताना जरुरी है कि जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय पर पहली बार सितंबर-2022  में जनपद के खड्डा विकास खण्ड क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया था। उस महिला कार्यकत्री ने तत्कालीन जिलाधिकारी एस राजलिंगम को पत्र देकर न सिर्फ आपनी आप बीती सुनाई थी बल्कि डीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी थी। इस पर तत्कालीन जिलाधिकारी लिंगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल खड्डा के उपजिलाधिकारी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।बताया जाता है कि पीडित आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय पर लगाये गये आरोप की जांच के क्रम में उपजिलाधिकारी खड्डा के सामने उपस्थित होकर अपना लिखित बयान भी दर्ज कराया जिसमे उसने अक्षर: अपने आरोप को दोहराया था । इसके बाद उपजिलाधिकारी ने डीपीओ को तहसील कार्यालय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस भेजा था। दुसरा मामला दिसम्बर - 2022 में जिले के खड्डा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम हथिया का है। यहा निवासिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा कुशवाहा ने रविंद्रनगर थानाध्यक्ष को दिए गये तहरीर मे  जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाया था। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने कहा है कि 28 दिसंबर बुधवार को वह  जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय के निर्देश के अनुपालन में कार्यालय उपस्थित हुई थी। जब वह डीपीओ कार्यालय मे दाखिल हुई तो जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने उसके साथ अश्लील बातें करते हुए अश्लील हरकतें करने लगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने रवीन्द्रनगर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय की गिरफ्तारी की मांग की थी। लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी धन बल का प्रयोग कर अपने कारगुजारी का फाइल कूड़ेदान मे रखवा दिया। यही वजह है कि कोई सार्थक कार्रवाई न होने के कारण डीपीओ का हौसला बुलंद है।

नोट- डीपीओ शैलेन्द्र कुमार राय से जुडी खबरे अगले अंक मे भी पढे। अगर किसी पास डीपीओ श्री राय से जुडी खबर है तो वह हमे साक्ष्य के साथ  हमारे वाटसप नम्बर 9919528245 पर वाटसप कर सकता है। 

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here