🔴ट्रक मे लदे सामन लूटने के बाद सुनसान सडक पर चालक और ट्रक को छोडा
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। मुख्यमंत्री के गृह शहर गोरखपुर से एक ट्रक ड्राइवर को अपहरण कर कुशीनगर में लूटपाट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अपराधियों ने खुद को सेल टैक्स अधिकारी बताकर पहले ट्रक को रोका फिर चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर कसया पहुचें जहां चालक को आठ घंटे तक बंधक बनाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने ड्राइवर को मुक्त कर खाली ट्रक सुनसान सडक पर छोडकर फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने गोरखपुर मे पहले ट्रक रुकवाकर ट्रक चालक सहित ट्रक को हाईजैक कर लिया। इसके बाव अपराधियों ने चालक सहित ट्रक को कसया लेकर पहुंचे जहां नगर मे एक व्यक्ति के घर मे चालक को तकरीबन आठ घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बताया जाता है कि इस दौरान बदमाशों ने ट्रक में लदे सामान को उतारकर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद ड्राइवर को धमकाकर ट्रक को एक सुनसान स्थान पर छोड़कर फरार हो गए।बदमाशों के चंगुल से छुटने के बाद ट्रक ड्राइवर ने अपने मालिक को घटना की पूरी जानकारी देते हुए कसया थाने में जाकर तहरीर दी। चालक का आरोप है कि 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। चालक का कहना है कि पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड थाने लेकर आयी थी लेकिन उनके विरुद्ध बिना कोई कानूनी कार्रवाई किये छोड दिया गया। पीड़ित ट्रक ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए संदिग्धों को पैसा लेकर छोड़ दी है और सिर्फ कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है। इस मामले में कसया पुलिस की निष्क्रियता और संदिग्ध भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है और न्याय की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते उचित कदम उठाती, तो अपराधियों को पकड़ा जा सकता था। इस मामले में अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही लूटे गए सामान की बरामदगी हुई है पीड़ित ट्रक मालिक और ड्राइवर ने पुलिस के आला अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ऐसी चर्चा है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो स्थानीय व्यापारी और ट्रक यूनियन द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की संभावना है।
🔴 थानाध्यक्ष कसया बोले
इस संबंध में एसएचओ ओमप्रकाश तिवारी का कहना है कि ट्रक गीड़ा से स्क्रैप लादकर सिवान जा रहा था, घटना गोरखपुर की है, जांच की जा रही है। यह पूछे जाने पर कि चालक को आठ घंटे तक कसया नगर के किसी व्यक्ति के घर बंधक बनाए जाने के बाद ट्रक लूटी गई है, इसपर एसएचओ ने कहा कि हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है, नियम संगत तरीके से जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment