🔵बलवा और लूट का मुकदमा दर्ज करने से करने परहेज करती है कप्तानगंज पुलिस
🔴 दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट व बलवा का मामला
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार में दो पक्षो के बीच किसी बात को लेकर हुई जमकर मारपीट मे जहां पक्ष की ओर से एक महिला का हाथ टूट गया है वही दसरे पक्ष से एक युवक घायल हुआ है। इसके बाद दोनो पक्ष ने थाने पर तहरीर दी। बताया जाता है कि जिस महिला का हाथ टूटा है पुलिस उस परिवार पर तहरीर बदलने का दबाव बनाने लगी। तहरीर न बदलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। इसी दरम्यान थाने पर तहरीर देकर अपने कार से लौट रहे युवक को दोबारा घायल युवक के पक्ष के लोगो ने चारो तरफ से घेरकर धावा बोल दिया। युवक ने किसी तरह से अपनी जान बचाई इस पर आक्रोशित लोगो ने कार को लाठी-डंडा से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पीडित ने एसपी को दोनो घटनाओं की लिखित शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के दस घंटे बाद तहरीर से पैसा छिनने की घटना को दरकिनार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मथौली बाजार के स्वामी विवेकानंद नगर वार्ड के निवासी गोपीनाथ यादव व मेवा साहनी के परिवार के बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना मे मोरध्वज यादव की पत्नी प्रेमलता यादव का हाथ टूट गया जबकि मेवा साहनी के परिवार का एक युवक घायल हो गया। कप्तानगंज थाने मे दिये तहरीर में गोपीनाथ यादव ने कहा है कि 18 मार्च को प्रात साढे आठ बजे प्रार्थी का पुत्र अभिषेक प्रतिदिन के भांति अपने बैग में सरकारी कागजात, टिपिन व पन्द्रह सौ रुपये लेकर घर से बैंक ड्यूटी निकल रहा था। इसी दौरान चुन्नू पुत्र सागर साहनी, सन्दीप पुत्र सागर साहनी, अमित पुत्र निर्मल साहनी, मिथिलेश पुत्र अक्षयवर साहनी, श्यामबदन पुत्र अक्षयवर साहनी, बीरवल पुत्र शुभाष यादव, सता देव पुत्र वीरबल यादव,अंकित पुत्र वृद्धि साहनी, गोल बनाकर पहुच गये और भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी-डंडे से अभिषेक को मारने पीटने लगे यह देख घर की महिलाएं प्रेमलता यादव पत्नी मोरध्वज यादव एंव बेइला देवी पत्नी गोपीनाथ यादव बीच बचाव करने गयी तो वह लोग डंडे से मारकर प्रेमलता का हाथ तोड दिया व बेइला देवी की गला दबाकर मारने लगे और अभिषेक का बैग लूटकर भाग गये। शिकायतकर्ता ने परिवार चोटिक तीनो व्यक्तियो का मेडिकल कराने का उल्लेख करते हुए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगायी थी। किन्तु कप्तानगंज पुलिस ने तहरीर से बैग सहित पैसा लूटने एंव जान से मारने की नीयत संबधित वाक्य को से हटाने व अभियुक्तों की संख्या कम कर दुसरा प्रार्थना पत्र देने की बात कहकर मुकदमा दर्ज नही की। गोपीनाथ का कहना है कि तहरीर बदलने के शर्त पर जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया तो उनका पुत्र अंजितेश थाने से बाहर निकलकर अपनी कार से घर लौटने लगा। इसी दरम्यान वहा विपक्षी पचास की संख्या मे पहुचकर उनके पुत्र को घेरने का प्रयास किया। उनका पुत्र किसी तरह से कार मे सवार होकर अपनी जान बचाकर भागा लेकिन गंभीरपुर चौराहे पर उसकी गाड़ी रोककर विपक्षियों ने धावा बोल दिया। इसके बाद अंजितेश किसी तरह से कार से निकलकर जान बचाने के लिए राजेश सिंह के मकान मे शरण लिया। आक्रोशित आरोपियों ने लाठी-डंडा व ईट-पत्थर से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना की उन्होंने कप्तानगंज पुलिस को लिखित जानकारी देते हुए कार्रवाई के लिए पुनः गुहार लगायी। इसके बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया।
🔴 फिर एसपी से लगाई गुहार
गोपीनाथ का कहना है कि विपक्षियों द्वारा दो बार लगातार हमला करने के बाद दिये गये तहरीर पर जब कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया तो वह घटना के दुसरे दिन सभी साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर लिखित रुप से पुरी घटना से अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगायी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने न्याय का भरोसा दिलाते हुए तत्काल कप्तानगंज एसओ को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
🔴 एसी के निर्देश के दस घंटा बाद दर्ज हुआ मुकदमा
गोपीनाथ यादव ने बताया कि जब कप्तानगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया तो वह पुलिस अधीक्षक के दरबार मे न्याय की गुहार लगाये। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आदेश के दस घंटे बाद कप्तानगंज थानाध्यक्ष ने तहरीर से लूट की वारदात को हटाते हुए मुकदमा दर्ज किया, जबकि विपक्षी के तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया।
No comments:
Post a Comment