🔴 बीते फरवरी माह मे सरस ग्रुप के कसया स्थित आरएस हास्पिटल द्वारा इलाज के अभाव मे युवक को मारने का मामला अभी शान्त नही हुआ है।
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। सूबे की योगी सरकार जहां आम लोगो के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है वही जिले में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में निजी अस्पतालों में चिकित्सको मनमानी से मरीजो का शोषण व लापरवाही से मौत का सिलसिला जारी है। बीते फरवरी माह मे सरस ग्रुप के कसया स्थित आरएस हास्पिटल द्वारा पांच घंटे तक घायल युवक को इलाज के अभाव मे मार डालने का मामला अभी शान्त भी नही हुआ कि सरस हास्पिटल का एक नया मामला सामने आया है। मामला है पैसे के लिए मरीज को बन्धक बनाने व परिजनों को मारने पीटने का। पीडित ने जिलाधिकारी को हास्पिटल प्रशासन के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।
शिकायतकर्ता रामहरेश का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दिये गये पत्र में यह भी कहा है कि हास्पिटल प्रशासन के लोगो का कहना है कि हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। पुलिस - दरोगा हमारे हाथ मे है कोई कुछ नही करेगा, जहा चाहे वहा दौड लगाओ कोई फायदा नही होगा।
नोट -इस संबध में सरस हास्पिटल के संचालक व चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया गया किन्तु बात नही हो पायी है। अगर हास्पिटल प्रशासन इस खबर से संबंधित अपना पक्ष देता है तो उनका भी पक्ष खबर सें जोड दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment