आबकारी अधिकारी ने अवैध तरीके से वसूल कराया अनुज्ञापियो से शराब - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, March 15, 2025

आबकारी अधिकारी ने अवैध तरीके से वसूल कराया अनुज्ञापियो से शराब

🔴होली के अवसर पर अधिकारियों और पत्रकारों के नाम पर की गयी शराब की खूब वसूली

🔵 युगान्धर टाइम्स 
कुशीनगर। होली के त्योहार से पहले, जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी द्वारा जनपद के अधिकारियों व पत्रकारो के नाम पर जिले के सभी शराब अनुज्ञापियो से शराब की खूब वसूली करायी गयी है। अधिकारियों और पत्रकारों के बीच आबकारी अधिकारी ने शराब वितरण किया है या नही इसकी तो कोई जानकारी नही है लेकिन इस बात चर्चा जोरो पर है कि प्रत्येक अनुज्ञापियो से वसूल किये गये दो से तीन गत्ते शराब के बदले उन अनुज्ञापियो को 31 मार्च तक अवैध कमाई करने का टिप्स विभाग की ओर दी गयी है। 

बतादे कि कुशीनगर जनपद मे तकरीबन कुल  साढे तीन सौ से अधिक शराब की दुकाने है इसमें 240 देशी शराब की दुकान है जबकि 125 अंग्रेजी व बीयर की दुकान और 6 माडलशाप है। पूर्व से संचालित हो रही यह दुकाने नई शराब नीति के तहत ई-लाटरी प्रक्रिया के बाद 31 मार्च - 2025 तक बैध है। सूत्र बताते है कि 14 मार्च को आयोजित होली के त्योहार के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा आबकारी अधिकारी के निर्देश पर 10 मार्च से अधिकारियों व पत्रकारो को होली मे शराब भेट करने के नाम पर जिले भर के अनुज्ञापियो से प्रति दुकान दो से तीन गत्ते शराब की वसूली कराने की चर्चा खूब है इसमे अंग्रेजी, देशी व बीयर शामिल है। पडरौना नगर के आधा दर्जन व कसया के पांच शराब व्यवसाइयों ने नाम न छापने के शर्त पर कहा कि 10 मार्च से आबकारी विभाग की ओर से सभी अनुज्ञापियो से अधिकारियों व पत्रकारो को होली मे भेट देने के नाम पर अवैध शराब की वसूली करायी गयी है। उन्होंने कहा कि इस बार तमाम लोगो का ई-लाटरी प्रक्रिया में दुकान आवंटित नही है फिर भी विभाग द्वारा जबरिया दो से तीन गत्ता शराब लिया गया है। अनुज्ञापियो ने बताया कि विभाग का कहना है कि 31 मार्च तक दुकान संचालित कराना है तो उनकी डिमांड पूरी करनी होगी। यह पूछे जाने पर कि विभाग ने शराब के बदले अवैध कमाई करने के लिए कोई टिप्स भी दिया तो अनुज्ञापियो ने कहा छोडिए साहब, उसमे हिस्सा लेते नही है क्या? यहां बताना जरूरी है कि विभाग के संरक्षण में ही जनपद में ओबर रेटिंग का खेल वर्षो से चल रहा है जिसमे विभाग को ओबर रेटिंग कारोबारियों से अच्छा-खासा बक्शीश मिलता है इसके अलावा निर्धारित समय से पूर्व दुकान खोलकर निर्धारित समय के बाद तक शराब बेचने के खेल में विभाग की संलिप्तता की खूब चर्चा है।
🔴 जिला आबकारी अधिकारी बोले-

इस संबध मे जिला आबकारी अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी से बात किया गया तो उन्होने कहा कि आरोप गलत व निराधार है। जनपद में शान्ति पूर्ण तरीके से होली मनायी गयी है।
🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here