🔴समाजसेवी पं. सुरेंद्र दीक्षित श्रद्धांजलि व सम्मान समारोह
🔵बहादुरी व न्यायप्रियता ने सुरेंद्र को प्रदान किया अमरत्व
🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि समाजसेवी पं सुरेंद्र दीक्षित अन्याय के खिलाफ संघर्षों के पर्याय थे। वह किसी भी जुल्म व अत्याचार के खिलाफ खड़े हो जाते थे तो चाहें उनका जितना भी नुकसान हो जाये, वह पीछे नहीं हटते थे। उनका किसी से भी कोई परिचय हो या न हो, यदि उनके पास पहुंच जाता था, उसे खाली हाथ नहीं लौटाते थे।
इस आशय के विचार श्री तिवारी ने सिरसिया दीक्षित के बहादुरगंज में गुरुवार को समाजसेवी पं सुरेंद्र दीक्षित की 22 पुण्यतिथि पर उनके सुपुत्र पंकज दीक्षित द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कुशीनगर की गन्ना उद्योग, व्यवसाय और प्रतिभा निर्माण के क्षेत्र में बड़ी भूमिका रही है। कानपुर से लेकर चंपारण तक के लोगों के त्याग व बलिदान ने आजादी की लड़ाई में अभूतपूर्व योगदान दिया है। सरकार की जिममेदारी से इतर यहां के लोगों की भी जिम्मेदारी है कि ग्रुप बनाकर लघु उद्योग संचालित कर एक दूसरे का विकास करें। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने अपने भावपूर्ण संबोधन कहा कि पं सुरेंद्र दीक्षित को उनकी बहादुरी व न्यायप्रियता ने अमरत्व प्रदान किया। उनकी इसी बहादुरी ने पूर्वांचल के पुरोधा पं हरिशंकर तिवारी को मुरीद बना दिया। पं तिवारी जी बहादुरों को पसंद करते थे। सामान्य परिवार का व्यक्ति होने के कारण मैं आज जो कुछ भी हूँ, उसमें सबसे बड़ी भूमिका पं हरिशंकर तिवारी की रही है। उनके युवा पुत्र पंकज दीक्षित समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी सोच को आगे बढ़ा रहे हैं। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रख्यात चिकित्सक डॉ अरुण गौतम ने कहा कि मित्रता धर्म के निर्वहन में सुरेंद्र दीक्षित का कोई सानी नहीं था। उनके पुत्र पंकज अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। ज्योतिष आध्यात्म व पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले पं विष्णु प्रभाकर पांडेय व डॉ सीबी सिंह को कुशीनगर रत्न सम्मान से विभूषित किया गया। समारोह का संचालन हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल ने किया तथा समारोह को हनुमान इंटर कालेज के प्रबंधक मंनोज शर्मा सारस्वत, विजय पांडेय, डॉ सीबी सिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान रियल पैराडायज एकेडमी की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता पांडेय, प्रबंधक डॉ निरेन पांडेय, महमूद अंसारी, डा गोरख राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले श्री सुरेंद्र शर्मा दीपक जायसवाल दयानंद तिवारी चंद्रभूषण तिवारी सर्पमित्र सुशील मिश्रा सुमित श्रीवास्तव कमलेश श्रीवास्तव एवं महंत मिश्रा, डा सिद्धार्थ पांडेय, हीरो एजेंसी के मालिक अजय गुप्त और राजेश तुलस्यान को पंडित सुरेंद्र दीक्षित उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में श्री साधु शरण पांडे जय किशन शर्मा राजेंद्र राय डॉक्टर देवेंद्र मणि त्रिपाठी, गोविंद मिश्रा मदन मोहन पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र प्रदीप कुमार पांडे डॉक्टर गोरख राय को शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने हेतु पंडित अनिरुद्ध शुक्ला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment