🔴विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के हाटा नगर पालिका क्षेत्र मे वर्षो से निर्माण हो रहे मदनी मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से पर बुलडोजर चलने के बाद राजनीति शुरू हो गयी है। ऐसी चर्चा है कि रविवार को मस्जिद के अवैध हिस्से पर जब प्रशासन का बुलडोजर चल रहा था तो मुसलमानों का रहनुमा बनने वाली सपा सहित अन्य दलों के नेता चुप्पी साधे हुए थे जबकि जिले के हर चौक-चौराहा उस दिन चर्चाओ का केन्द्र बना हुआ था। मजे कि बात यह है कि मस्जिद का अवैध हिस्सा ध्वस्त होने के बाद दुसरे दिन से सपा कांगेस सहित अन्य दलों के नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गयी। इतना ही नही तमाम नेताओ ने मौके पर पहुचकर सियासत गरमा दी है।

बतादे कि कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली थानाक्षेत्र के हाटा नगर में मदनी मस्जिद पर रविवार को पहुंचे छह बुलडोजर और पोकलैंड ने मस्जिद के आगे के अतिक्रमण वाले हिस्से को तीन ओर से ध्वस्त कर दिया। मौके पर मौजूद एसडीएम और सीओ के साथ भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों की मौजूदगी की वजह से किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी. इस कार्रवाई के बाद सोमवार को मदनी मस्जिद के ध्वस्तीकरण को लेकर जनपद की सियासत गरमा गई। विपक्ष ने पहले सोशल मीडिया पर मस्जिद पक्षकारों का हमदर्दी हासिल करने की सियासत शुरू की इसके बाद मौके पर पहुचने का एलान किया। इसके बाद सपा और कांग्रेस के नेताओ का मौके पर पहुंचे का सिलसिला शुरू हो गया। नतीजतन विपक्षियों ने मस्जिद के ध्वस्त किए गए अवैध हिस्से को देखा और मुस्लिम पक्षकारों से वार्ता कर घटना की निंदा करते हुए सरकार पर सवाल खडा कर मुसलमानों का रहनुमा बनने के होड में जुट गये है। कहना ना होगा कि रविवार को जब मदनी मस्जिद के अवैध हिस्से पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही थी उस समय मस्जिद पक्षकारों के पक्ष में किसी दल का कोई नेता खडा नही था। यही वजह है कि प्रशासन के कार्यों मे मस्जिद पक्षकारों की तरफ से किसी ने विरोध करने की हिम्मत नही की। हालांकि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का जिलेभर के मुसलमानों में मलाल जरुर रहा जो फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर देखने को मिला। किन्तु विडम्बना यह है कि प्रशासनिक कार्रवाई पूरी तरह शांति पूर्ण तरीके से निपटने के बाद मुसलमानों का हमदर्द बनने का सियासती खेल शुरु हो गया है।सपा के पूर्व मंत्री ने मस्जिद के अतिक्रमण वाले हिस्से पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को प्रशासन द्वारा साम्प्रदायिक दंगा कराने की कोशिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि हाटा की जनता ने संयम से काम नहीं लिया होता तो यूपी में दूसरी संभल की घटना हुई होती।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा यहां के स्थानीय लोगो ने जो जानकारी दी है कि उस हिसाब से गैर कानूनी रूप से नियम विरुद्ध बुलडोजर की कार्रवाई की गयी है लल्लू ने सवालिया अंदाज में कहा कि जब 8 फरवरी तक स्टे था तो न्यायालय के निर्णय का इंतजार करना चाहिए था। ऐसी कौन सी जल्दबाजी थी। जिन अधिकारियों ने नियम विरुद्ध बुलडोजर चलाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।सपा जिलाध्यक्ष सुकरुल्लाह अंसारी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की और कहा कि ज्यादातर मंदिर और मस्जिदों का निर्माण सरकारी बंजर भूमि पर हुआ है. यदि इस आधार पर धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की जाएगी तो यह समाज में असंतोष को जन्म होगा। उन्होंने इसे भेदभाव पूर्ण बताते हुए सरकार पर निशाना साधा। अब सवाल यह उठता है कि जब मदनी मस्जिद पर प्रशासन द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही थी तो विपक्ष के लोग खामोश क्यो थे? यह वोट की राजनीति है या फिर.....
🔴 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment