मदनी मस्जिद के अवैध हिस्से पर चला प्रशासन का बुलडोजर - Yugandhar Times

Breaking

Monday, February 10, 2025

मदनी मस्जिद के अवैध हिस्से पर चला प्रशासन का बुलडोजर

 

🔴 सीएम योगी से शिकायत के बाद प्रशासन की टूटी कुंभकर्णी निद्रा 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । लंबे विवाद और कानूनी प्रक्रियाओं के बाद अवैध तरीके से बनवाई गयी मदनी मस्जिद पर रविवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। कहना ना होगा कि पुलिस विभाग व सरकारी जमीन के कुछ हिस्सो पर अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण कराया गया था। भारी सुरक्षा व्‍यवस्‍था और पुलिस की तैनाती के बीच अवैध मस्जिद निर्माण के अतिक्रमण वाले हिस्से को जमींदोज किया गया। इस मामले में पिछले साल 18 दिसम्‍बर से जांच चल रही थी।प्रशासन का कहना है कि इस मामले में पक्षकारों को तीन बार नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद अवैध निर्माण के ध्‍वस्‍तीकरण का एक्शन लिया गया  है।

काबिलेजिक्र है कि  कुशीनगर जनपद के हाटा नगर पालिका के गांधी नगर वार्ड मे स्थित नगरपालिका कार्यालय के पीछे सरकारी जमीन (पुलिस विभाग व नगर पालिका की जमीन) पर मदनी मस्जिद द्वारा अतिक्रमण कर  अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया था। रविवार को एसडीएम हाटा योगेश्वर सिंह, सीओ कसया कुंदन सिंह, ईओ हाटा मीनू सिंह की देखरेख में दोपहर से बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई । प्रशासन का कहना है कि मस्जिद के नाम से कोई जमीन नहीं है। उनके पक्षकार के नाम महज 15 डिस्मिल जमीन है। बाकी 23 एअर नगरपालिका व पुलिस विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर मस्जिद के नाम पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा बार-बार मना करने व तीन बार नोटिस देने के बाद भी पक्षकारो ने अवैध कब्जे को नहीं हटाया। 

🔴 हिन्दूवादी नेता ने सीएम पोर्टल पर की थी शिकायत 

बतादे कि हिन्दूवादी नेता रामबचन सिंह ने वर्ष 2024 मे 17 दिसम्बर को  सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि हाटा में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से मस्जिद निर्माण कराया जा रहा है। सीएम को दिये गये  शिकायती पत्र मे शिकायतकर्ता ने एशिया की सबसे बडी मस्जिद का निर्माण नगर पालिका प्रशासन के मिलीभगत से होने का आरोप लगाया था। उन्होंने निर्माण में हुई फंडिंग पर भी सवाल उठाया था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन व पुलिस विभाग के संयुक्त 5 दिन की जांच-पड़ताल के बाद जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी थी इसी आधारपर नगरपालिका प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की। नगर पालिका ने मस्जिद प्रबंधन को नक्‍शा और अन्‍य दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने के लिए तीन बार नोटिस जारी किया था। लेकिन पक्षकारों की ओर से तय समय में  कागजात प्रस्तुत नही किया गया।इसके बाद नगर पालिका ने इसे अवैध निर्माण मानते हुए कार्रवाई करने का फैसला किया इसकी जानकारी जब पक्षकारों को हुई तो वह हाईकोर्ट का रुख किये। हाईकोर्ट से इस पर 8 फरवरी तक का स्‍टे मिला था। 9 फरवरी को स्‍टे की मियाद खत्‍म होते ही प्रशासन ने अवैध निर्माण ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन का कहना है कि सिर्फ अवैध निर्माण पर एक्शन लिया गया है।



🔴मदनी मस्जिद का नही पास था नक्शा

एसडीएम योगेश्वर सिंह का कहना है किउच्चाधिकारियों के निर्देश पर यह बेदखली की कार्रवाई की जा रही है। ईओ मीनू सिंह ने बताया कि जिस निर्माण के खिलाफ ऐक्‍शन लिया गया है उसका नक्शा पास नहीं है। कार्रवाई के दौरान कोतवाल सुशील कुमार शुक्ल के अलावा भारी संख्‍या में पुलिस बल और पीएसी मौजूद रही। पूरे हाटा नगर में पुलिस अलर्ट पर है। बुलडोजर ऐक्‍शन के दौरान चप्‍पे-चप्‍पे पर फोर्स मुस्‍तैद रही।

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here