पडरौना चीनी मिल के 114 एकड जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, February 18, 2025

पडरौना चीनी मिल के 114 एकड जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा

 

🔴 राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके भू-माफियाओं ने नाम दर्ज कराकर किया है कब्जा 

🔴प्रदेश सरकार के विशेष सचिव के आदेश के बाद प्रशासन ने शुरू की जमीन की तलाशी, हुआ खुलासा  

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। सूबे के वजीजेआला योगी आदित्यनाथ ने जहां भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए एंटी भू-माफिया अभियान चला रखा है वही अधिकारियों की लापरवाही व भू-माफियाओं से मिलीभगत के कारण एंटी भू-माफिया  अभियान जिले में हाथी दांत साबित हो रहा है। नतीजतन भू-माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि कपडा मंत्रालय भारत सरकार के पडरौना चीनी मिल के करीब 114 एकड़ जमीन पर माफियाओं नेअधिकारियों से साठगांठ कर अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके नाम दर्ज कराकर भवन बना रखा है। इसका खुलासा तब हुआ जब प्रदेश सरकार के विशेष सचिव की ओर से जारी आदेश के बाद प्रशासन ने जमीन की तलाश शुरू की, तो पता चला कि पडरौना और जंगल विशुनपुरा में चीनी मिल के नाम दर्ज 154.36 एकड़ जमीन मे से सिर्फ 40 एकड़ जमीन ही खाली है, शेष जमीन को भू-माफियाओं ने फर्जी और अवैध तरीके से हथिया लिया है। 

काबिलेजिक्र है कि वर्ष 1934 में पडरौना राज परिवार ने पडरौना नगर में चीनी मिल बनवाया था जो वर्ष 1956 में नीलामी के दौरान इस चीनी मिल को कानपुर शुगर वर्क्स ने खरीद लिया था। कहना ना होगा कि चीनी मिल का ज्यादातर हिस्सा पडरौना तहसील के राजस्व गांव जंगल विशुनपुरा में है। राजस्वकर्मियों के अनुसार मिल के नाम से 154.36 एकड़ जमीन थी । बताया जाता है कि भू-माफियाओं ने अधिकारियों व राजस्वकर्मियोसे साठगांठ कर राजस्व अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके चीनी मिल के जमीन पर फर्जी तरीके से अपना नाम दर्ज करा लिया जिसमे लगभग डेढ सौ से अधिक लोग शामिल है। विशेष सचिव के आदेश के बाद जांच के लिए पहुची राजस्व टीम को चीनी मिल की महज 40 एकड़ जमीन खाली मिली,जिस पर खेती-किसानी और बगवानी की जा रही है। बाकी करीब 114 एकड़ जमीन पर 300 से अधिक लोगों ने भवन निर्माण करा रखा है। अब सवाल यह उठता है कि भू माफियाओं द्वारा चीनी मिल के जमीन को राजस्व अभिलेखों मे फर्जीवाड़ा कर अपना नाम दर्ज कराने के बाद निर्माण कराये गये भवनों का मास्टर प्लान (विनियमित क्षेत्र) से नक्शा कैसे पास हो गया? कहना ना होगा कि सूबे सरकार के विशेष सचिव द्वारा कानपुर शुगर मिल के नाम से कुशीनगर जनपद के पडरौना  देवरिया और महराजगंज जिले में बंद पडी चीनी मिल के जमीन खाली कराए जाने के आदेश के बाद भू-माफियाओं मे हड़कंप मच गया है। हलाकि तहसील प्रशासन इसकी रिपोर्ट तैयार करने में जुटा है।

🔴 रिपोर्ट - संजय चाणक्य

 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here