प्रधानाचार्य ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन का किया बंदरबांट - Yugandhar Times

Breaking

Friday, January 3, 2025

प्रधानाचार्य ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर धन का किया बंदरबांट

 

🔴शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शपथ-पत्र देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की 

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के खड्डा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम लखुआ लखुई के पकड़िहवा टोले मे स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लाखों रुपये के हेर-फेर का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य पर यह आरोप है कि वह अध्यक्ष का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर स्कूल के विकास के लिए शासन से अवमुक्त लाखों रुपये बैंक से निकालकर उन पैसों का बंदरबांट कर लिया गया है। अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जिले के खड्डा ब्लॉक के ग्राम सभा लखुआ लखुई निवासी व ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र द्वारा जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को शपथ पत्र व शिकायती पत्र में कहा गया है कि वह ग्राम लखुआ लखुई के पकड़िहवा टोले के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनका फर्जी हस्ताक्षर बनाकर स्कूल के विकास के लिए आए लाखों रुपये सरकारी धन को बैंक से निकालकर हजम कर लिया है। यह सिलसिला कई  वर्षों से चला आ रहा है। शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ने प्रधानाचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। इधर प्रधानाचार्य आनंद गोपाल अपने उपर लगे आरोप को निराधार और गलत बताते है। प्रधानाचार्य का कहना है कि नोटिस मिला है उसका जवाब दिया जा रहा है।

🔴सुलहनामा बता रहा दाल मे कुछ काला है

ऐसी चर्चा है कि सरकारी धन के घोटाले के बाबत पंचायत व सुलहनामा भी हुई है। ताकि मामला सार्वजनिक न हो  सके। पंचायत के बाद हुए सुलहनामा इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि दाल में कुछ काला नही बल्कि पूरी दाल ही काला है। बताया जाता है इस प्रकरण में ग्राम प्रधान के पैड पर एक सुलहनामा किया गया है। इसमें यह लिखा गया है कि प्रधानाचार्य व अध्यक्ष के बीच हस्ताक्षर व अवैध रूप से सरकारी धन निकलने को लेकर जो विवाद था, उस मामले में सुलह हो गई है। लिखित सुलहनामा पर प्रधान, प्रधानाचार्य तथा शिक्षा समिति के अध्यक्ष के साथ साथ गांव के कुछ अन्य लोगों के हस्ताक्षर भी हैं। ऐसे में कहना मुनासिब होगा कि प्रधानाचार्य व अध्यक्ष के बीच हुए सुलहनामा धन के बंदरबांट की ओर इशारा कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here