जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है तो सलाहुद्दीन को देना होगा पांच सौ रुपये - Yugandhar Times

Breaking

Saturday, December 7, 2024

जन्म प्रमाणपत्र बनवाना है तो सलाहुद्दीन को देना होगा पांच सौ रुपये

🔴पडरौना तहसील मे आउटसोर्सिंग कर्मचारी का कारनामा 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के पडरौना तहसील मे जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के नाम पर वहा तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी सलाहुद्दीन द्वारा खुलेआम पांच सौ रुपये वसूल किया जा रहा है। वाक्या 3 दिसम्बर की है जहां नाहर छपरा निवासी मंकेश्वर पासवान द्वारा अपना जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए सलाहुद्दीन को तीन सौ रुपये घूस देने के बावजूद अब तक प्रमाणपत्र नही दिया गया। पीडित ने शपथ-पत्र के साथ उपजिलाधिकारी से मिलकर मामले की शिकायत की है इस पर एसडीएम ने सलाहुद्दीन को तत्काल पैसा वापस करने का निर्देश व मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को दिये गये शपथ-पत्र व शिकायती पत्र मे कहा है कि वह तहसील सभागार मे स्थापित वीआरसी केन्द्र पर अपना जन्म प्रमाणपत्र बनवाने के लिए गया था जहा कार्यरत कर्मचारी सलाहुद्दीन व उनके सहयोगी ने आवेदन के साथ जन्म प्रमाणपत्र बनाने के नाम पर पांच सौ रुपये की मांग की। पीडित ने कहा कि उसके पास तीन सौ रुपये थे जो तत्काल सलाहुद्दीन को दे दिया और दो सौ रुपये प्रमाण पत्र देने के दौरान देने की बात कही। मंकेश्वर ने शपथ-पत्र मे लिखा है कि तीन सौ रुपये देने के बाद भी अब तक उसे जन्म प्रमाणपत्र नही दिया गया तो वह सलाहुद्दीन से मिलकर बात किया इस सलाहुद्दीन ने कहा कि दो सौ रुपये बकाया है जब तक पांच सौ रुपये रुपये नही देगें तब तक प्रमाण पत्र नही मिलेगा। पीडित के शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने सलाहुद्दीन को तत्काल पैसा वापस करने का निर्देश दिया। उन्होंने पीड़ित को अश्वस्त किया कि मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here