वाछित मनीष को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोडा, बना चर्चा का विषय - Yugandhar Times

Breaking

Monday, December 9, 2024

वाछित मनीष को गिरफ्तार कर पुलिस ने छोडा, बना चर्चा का विषय

🔵मीडिया सेल द्वारा वांछित मनीष की गिरफ्तारी की खबर कुशीनगर मीडिया & पुलिस ग्रुप मे पोस्ट करने के बाद कर दिया गया डिलिट

🔴पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहा है सवाल

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद में वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत  कसया पुलिस ने विभिन्न धाराओं मे निरुद्ध किये गये वांछित अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने के कुछ देर बाद ही छोड दिया है। कहना न होगा कि सत्तादल से ताल्लुक रखने वाले मनीष श्रीवास्तव के गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया सेल पर  वांछित की फोटो के साथ बकायदे खबर पोस्ट की थी किन्तु कुछ देर बाद ही फोटो व खबर डिलिट कर पुलिस मामले से पल्ला झाडने लगी। इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

पुलिस प्रशासन द्वारा कुशीनगर मीडिया & पुलिस वाटसप ग्रुप मे  किये गये पोस्ट के मुताबिक वांछित व वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 8 दिसम्बर - 2024 को कसया पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 852/2023 धारा 419, 420, 406, 504, 506, 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान में वांछित अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव पुत्र गोपालकृष्ण श्रीवास्तव निवासी वार्ड संख्या-13 श्रीराम जानकीनगर थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।मीडिया सेल ग्रुप मे वांछित अभियुक्त की फोटो के साथ उप निरीक्षक कुलदीप मौर्य व कांस्टेबल महेन्द्र कुमार द्वारा मनीष श्रीवास्तव की गिरफ्तारी दिखाई गयी है। 

🔴 मीडिया सेल से पोस्ट डिलिट कर अभियुक्त को छोड दिया गया 

गौरतलब है कि रविवार को कुशीनगर मीडिया & पुलिस वाटसप ग्रुप मे मीडिया सेल कुशीनगर द्वारा वांछित अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव की गिरफ्तारी संबधित जानकारी व फोटो पोस्ट किया गया था जिसे कुछ देर बाद 7 बजकर 11 मिनट पर डिलिट कर दिया गया। सूत्र बताते है कि अन्य ग्रुप मे मीडिया सेल की फारवर्ड किये गये इस खबर को पुलिस व्यक्तिगत लोगो के पास फोन करके डिलिट करा दिया। इसके पीछे सबब यह है कि गिरफ्तार अभियुक्त को कुछ देर बाद थाने से छोड दिया गया। 

🔴पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे है सवाल

मीडिया सेल द्वारा कुशीनगर मीडिया & पुलिस वाटसप ग्रुप में धोखाधड़ी के आरोप मे तमाम धाराओं मे निरुद्ध मनीष श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की फोटो सहित जानकारी पोस्ट करने के पश्चात डिलिट किये जाने पर न सिर्फ तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल भी खडे किये जा रहे है। मनीष श्रीवास्तव को गिरफ्तार करने वाले कसया थाने के उपनिरीक्षक कुलदीप मौर्य से जब इस संबंध में जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा कि  विज्ञप्ति लिखने वाले की गलती से खबर ग्रुप मे पोस्ट हो गयी। मनीष श्रीवास्तव की गिरफ्तारी नही की गयी थी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उप निरीक्षक श्री मौर्य से जब यह पूछा गया कि अगर वांछित को पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो फिर पुलिस के साथ अभियुक्त की फोटो ग्रुप मे पोस्ट कर क्यो डिलिट किया गया इस पर श्री मौर्य निरुत्तर हो गये। अभियुक्त  की सत्तादल से ताल्लुक होने के कारण तो नही छोड दिया गया पूछे जाने पर श्री मौर्य ने कोई जबाब नही दिया। 

🔴 अभियुक्त मनीष श्रीवास्तव बोले

इस संबंध में मनीष श्रीवास्तव से उनका पक्ष जानने के लिए उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि मुझे गिरफ्तार नही किया गया था बल्कि विवेचना मे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। मीडिया सेल द्वारा उनकी पुलिस के साथ फोटो सहित गिरफ्तारी की खबर पोस्ट किये जाने के संबंध मे पूछने पर मनीष ने कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार यहां का जमीदार रहा है मेरी जमीन हडपने के नीयत से मुझे फसाया गया है। 

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

🔴नोट:-तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं मे दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमा से संबंधित पूरी खबर पढे अगले अंक मे....

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here