आधा अधूरा नाली निर्माण, धन का बंदरबांट - Yugandhar Times

Breaking

Monday, December 30, 2024

आधा अधूरा नाली निर्माण, धन का बंदरबांट

  

🔴ठेकेदार और नगर पालिका की कारस्तानी: आधा अधूरा नाली निर्माण का विधायक से करा दिया लोकार्पण 

🔴नगर पालिका कुशीनगर का खेल: 32 लाख के लागत से छह सौ मीटर नाली निर्माण ढाई सौ मीटर में सिमटा

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । विधायक द्वारा लोकार्पण कराये गये 32 लाख रुपये का नाली ठेकेदार और पालिका प्रशासन के मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेट चढ गयी है। ऐसी चर्चा है कि नगर पालिका और ठेकेदार ने मिलकर आधा-अधूरा नाली निर्माण कराकर कर धन का बंदरबांट कर लिया है। मामला कुशीनगर नगरपालिका परिषद के वार्ड संख्या बारह वीर अव्दुल नगर का है।

काबिलेजिक्र है कि नगर पालिका परिषद कुशीनगर के वीर अब्दुल नगर वार्ड मे 32 लाख रुपये की लागत से प्रमोद तिवारी के घर से विक्की श्रीवास्तव के घर तक कुल 600 मीटर की नाली निर्माण की स्वीकृति नगर पालिका द्वारा की गई है। मजे की बात यह है कि बीते दिनो ठेकेदार अनीश आलम और नगर पालिका प्रशासन ने नाली निर्माण कार्य पूरा कराये बिना ही  महज ढाई सौ मीटर नाली निर्माण को पूर्ण दिखाकर कुशीनगर विधायक पीएन पाठक से लोकार्पण करा दिया जबकि तीन सौ मीटर से अधिक निर्माण कार्य अभी भी बाकी है और भुगतान 600 मीटर का हो गया है। नाली निर्माण का कार्य पूर्ण कराये बिना किये सम्पूर्ण भुगतान में कितनी सच्चाई है यह तो उच्च अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

🔴नगरपालिका से लगायत विधायक तक लोगो ने की है शिकायत

मुहल्लेवासियो का कहना है कि विधायक पीएन पाठक ने बीते दिनो नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित छह सौ मीटर नाली निर्माण का लोकार्पण किया गया था जबकि ठेकेदार ने निर्माण कार्य सिर्फ ढाई सौ मीटर कराया है। मुहल्ले के लोगो ने बताया कि ठेकेदार अनीश आलम की करतूत को नगर पालिका प्रशासन से लगायत विधायक तक को अवगत कराया गया है लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नही किया। लोगो का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धन के बंदरबांट में सभी शामिल है। क्योंकि शिकायत के बावजूद अभी तक नगर पालिका प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार न तो मौके पर आकर स्थलीय निरीक्षण किया है और न ही ठेकेदार ने अधूरा नाली निर्माण को पूर्ण कराया है जबकि चार माह से अधिक समय बीत गया है।

🔴लोकार्पण पत्थर पर अंकित है माननीयों के नाम

काले रंग मार्बल के बने लोकार्पण पत्थर पर सबसे उपर आदरणीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रेरणा से 15वा वित्त आयोग/निकाय निधि के अन्तर्गत स्वीकृत धनराशि से जनहित मे निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 अंकित है। इसके नीचे वार्ड संख्या 12 वीर अव्दुल हमीद नगर मे प्रमोद तिवारी के घर से विक्की श्रीवास्तव के घर तक आरसीसी नाली निर्माण का लोकार्पण लिखा गया है। बोर्ड के दाहिने तरफ क्षेत्रीय सांसद विजय दूबे और बायी ओर नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एके शर्मा का नाम दर्ज है। इसके नीचे मोटे अक्षरों मे लोकार्पण करने वाले कुशीनगर के विधायक पीएन पाठक फिर नगर पालिका अध्यक्ष किरन राकेश जायसवाल और सबसे नीचे सभासद मधुबाला सोनू त्रिपाठी का नाम अंकित है। 

🔴 बोर्ड मे किया गया है खेला

लोकार्पण बोर्ड पर धनराशि के आगे कही भी 32 लाख रुपये का उल्लेख नही किया गया है और न ही प्रमोद तिवारी के घर से विक्की श्रीवास्तव के घर तक कि 600 मीटर दूरी दर्शायी गयी है। जानकार बताते है कि लोकार्पण वोर्ड पर स्वीकृत धनराशि और दूरी न दर्शाना ही भ्रष्टाचार का सबसे खेल है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here