🔵श्रीचित्रगुप्त मंदिर परिसर मे शिवलिंग स्थापना के कार्य को शिव विरोधियों ने रोका
🔴भगवान श्रीचित्रगुप्त के अराध्य देवाधिदेव महादेव के शिवलिंग का शिव विरोधियों ने किया विरोध
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति द्वारा श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर के बायी ओर खाली पडे भू-भाग पर स्थापित कराये जा रहे शिव लिंग का कायस्थ समाज के उत्थान के दम भरने कुछ कायस्थों ने विरोध कर शिवलिंग स्थापना कार्य को रोक दिया है। इसको लेकर समिति के चित्रांश बन्धुओं के साथ साथ सर्व समाज के लोगो मे रोष व्याप्त है। इधर शिवलिंग स्थापना का विरोध करने वाले लोगो कहना है कि भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना होने से कारस्थ समाज को क्या लाभ मिलेगा। यह लोग कायस्थ समाज के लोगो को बरगलाकर शिव मंदिर का विरोध मे समर्थन जुटाकर विवाह भवन बनवाने की बात कर रहे है, जिसे चित्रगुप्त मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में शिवलिंग की स्थापना नही होगी तो भविष्य को कोई निर्माण भी नही होगा। शिवलिंग स्थापना के पक्ष में समिति पूरे जिले मे सर्व समाज के बीच हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी।
बतादे कि वर्ष 2022 में श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में समिति द्वारा चित्रगुप्त मंदिर परिसर मे बायी तरफ खाली पडे भू-भाग पर शिवलिंग स्थापित करने, वर्षो से टपक रहे भगवान श्रीचित्रगुप्त मंदिर का छत मरम्मत कराने व चित्रगुप्त मंदिर का हाल विस्तार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किया गया था। इसी कडी में 20 नवम्बर को श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, महासचिव संजय चाणक्य, कोषाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा आदि ने मंदिर परिसर मे चिन्हित किये भू-भाग पर भूमि पूजा कराकर शिवलिंग स्थापना के लिए निर्माण कार्य करा रहे थे। 24 नवम्बर को कायस्थ समाज के कुछ लोगो द्वारा निर्माण कार्य रोक दिया गया। इसको लेकर सर्व समाज की बैठक कर रायशुमारी कराने की तिथि मुकर्रर की गयी। किन्तु शिव मंदिर विरोधियों द्वारा सर्व समाज की जगह कायस्थ समाज के ज्यादातर उन लोगो को बरगलाकर बैठक में बुलाया गया जो चित्रगुप्त मंदिर से कम सरोकार रखते है।
🔴समिति के प्रस्ताव को दरकिनार कर हो-हल्ला और शिवलिंग स्थापना का किया गया विरोधबैठक में श्री चित्रगुप्त मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, महासचिव संजय चाणक्य, कोषाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा, जिला सचिव सुनील श्रीवास्तव सहित समिति के कार्यकारिणी सदस्यो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी जबकि शिवलिंग स्थापना के विरोध कर रहे प्रकाश श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, धीरेन्द्र मोहन सहाय ,प्रमोद श्रीवास्तव प्रियदर्शनी, नवीन उर्फ बब्लू श्रीवास्तव एंव इनमे से कुछ लोगो द्वारा भगवान श्रीचित्रगुप्त की अस्मिता खतरे मे बताकर इकट्ठा किये गये कायस्थ समाज के लोग मौजूद रहे। बिना किसी औपचारिकता पूरा किये शुरू हुए बैठक में प्रमोद श्रीवास्तव प्रियदर्शनी ने भारतीय राजनीति से अपनी बात की शुरुआत की और शिवलिंग स्थापना का विरोध करते हुए कहा कायस्थ समाज के अराध्य भगवान श्रीचित्रगुप्त के मंदिर मे शिवलिंग की स्थापना नही हो सकती है यहा विवाह भवन का निर्माण कराया जाए ताकि कायस्थ समाज के लोगो को लाभ मिले, जिसका समिति के महासचिव संजय चाणक्य ने विरोध किया और वर्ष 2022 मे किये गये प्रस्ताव को पढकर सुनाते हुए कहा कि यह शिवलिंग बकायदे बैठक मे प्रस्तावित कर स्थापना कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त सिर्फ कायस्थ समाज के भगवान नही है वह सर्व समाज का लेखा-जोखा लिखते है और सभी जाति के भगवान है। भगवान चित्रगुप्त के अराध्य देवाधिदेव महादेव का शिवलिंग स्थापित होने से विरान पडे चित्रगुप्त मंदिर पर पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढेगी। इस पर शिव मंदिर विरोधियों द्वारा हो-हल्ला शुरू कर दिया गया और शिव मंदिर वाले स्थान पर विधायक निधि से विवाह भवन निर्माण कराने की बात दोहराई जाने लगी। समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने पूर्व के प्रस्ताव एंव कायस्थ समाज के मनिर्षियों द्वारा चित्रगुप्त मंदिर के लिए दान मे दिये गये जमीन की दुहाई देते हुए कहा कि अगर शिव मंदिर नही बनेगा तो भविष्य मे खाली पडे इस भू-भाग पर कोई निर्माण नही होगा चाहे इसके लिए सडक से लेकर सदन तक संघर्ष क्यो न करना पडे।
🔴 शिव मंदिर के विरोध मे शिव विरोधियों ने किया दस्तखतशिव मंदिर के विरोध मे शिव विरोधियों द्वारा रायशुमारी कराकर प्रस्ताव लिखा गया और गुमराह करके बुलाये गये कायस्थ समाज के लगभग तीन दर्जन लोगो से दस्तखत कराया गया।
🔴 सर्व समाज के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाने का एलान
श्रीचित्रगुप्त मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा, महासचिव संजय चाणक्य और कोषाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने कहा कि शिवलिंग की स्थापना सर्व समाज का पुनीत कार्य है। श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर मे खाली पडे भूमि पर शिवलिंग स्थापना को लेकर हम लोग सर्व समाज के बीच मे जायेगे और शिव विरोधियों के चेहरे बेनकाब करेगें। इन पदाधिकारियों ने शिवलिंग स्थापना को लेकर नगर सहित पूरे जिले मे हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का एलान किया है। अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा ने कहा कि कायस्थ समाज के कुछ ठेकेदार मंदिर परिसर में विवाह भवन बनवाकर अपना व्यक्तिगत लाभ हासिल करने के उद्देश्य से कायस्थ समाज के लोगो के बीच मे जाकर समिति द्वारा किये जा रहे पुनीत कार्यो को दुस्प्रचारित किया गया, महादेव के शिव लिंग स्थापना रोकने वाले लोगो का एक न एक दिन सर्वनाश जरुर होगा।
No comments:
Post a Comment