सीएमओ साहब.! मौत की नींद सुलाने वाले अवैध हास्पिटल पर अब तक क्यो नही हुई कार्रवाई ? - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, December 24, 2024

सीएमओ साहब.! मौत की नींद सुलाने वाले अवैध हास्पिटल पर अब तक क्यो नही हुई कार्रवाई ?

🔵बेसमेंट मे अवैध तरीके से  संचालित मन्नत हास्पिटल लोगो को सुला रहा है मौत की नींद

🔴 हास्पिटल संचालक और स्वास्थ्य विभाग के बीच हुआ लाश का सौदा

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । स्वास्थ्य विभाग के निकम्मेपन के कारण बेसमेंट मे अवैध रूप से संचालित मन्नत हास्पिटल, इलाज के नाम पर लोगो को बेखौफ मौत की नींद सुला रहा है। कहना ना होगा कि बीते दिनो खिरकिया-बांसी मार्ग के मुख्य सड़क के किनारे बेसमेंट में अवैध तरीके से संचालित हो रहे मन्नत हास्पिटल में पहले नवजात शिशु फिर उसकी मां की हुई मौत के बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नही किया गया है जो न सिर्फ यक्ष प्रश्न बना हुआ है बल्कि विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। 

बतादे कि दिसम्बर माह के 15 तारीख को अवैध तरीके से संचालित मन्नत हास्पिटल द्वारा प्रसव-पीड़ा से जूझ रही एक महिला का आपरेशन किया गया जहां चिकित्सक की लापरवाही के कारण आपरेशन के बाद नवजात शिशु की मौत हो गयी। परिजनों की माने तो तीन दिन बाद 18 दिसम्बर बुधवार की भोर में जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो अस्पताल संचालक ने उसे जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां महिला की भी मौत हो गई। हास्पिटल की लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर आक्रोशित परिजन जिला अस्पताल से शव लेकर मन्नत हास्पिटल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। बताया जाता है कि परिजनों का तेवर देख मन्नत हास्पिटल के संचालक परिजनो से मामले को मैनेज करने के लिए बिचौलियों को तैनात कर अस्पताल पर ताला जड़ स्टाफ के साथ फरार हो गया। घंटो हो-हल्ला के बाद दलालो ने मामले को मैनेज कर परिजनों को शान्त कराकर शव के साथ घर भेज दिया। इस दौरान सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन अवैध हास्पिटल पर कार्रवाई व संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने के बजाय टीम भौकाल बनाकर चली आयी। सूत्र बताते है कि इसके बाद हास्पिटल संचालक विभाग के जिम्मेदारो से मिलकर मुंहमांगा बक्शीश देकर  बेखौफ घूम रहा है। 

🔴 एक वर्ष से अवैध रुप से बेसमेंट मे चल रहा है हास्पिटल 

 स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से मन्नत हास्पिटल अवैध तरीके से विगत एक वर्षों से बेसमेंट में ही संचालित होता था। यहा के लोगो द्वारा विभाग से लगातार शिकायत की जाती रही है लेकिन आज तक स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारो ने कोई कार्रवाई नही किया। 

🔴काश!स्थानीय लोगो के शिकायत पर हुई होती कार्रवाई 

स्थानीय लोगो का कहना है कि काश पूर्व के शिकायतों पर बेसमेंट में अवैध तरीके से संचालित मन्नत हास्पिटल पर विभाग के जिम्मेदारो ने कार्रवाई की होती तो महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत नही हुई होती। लोगो का आरोप है कि विभाग के मिलीभगत से जिले मे झोलाछाप डाक्टरों का अवैध हास्पिटल संचालित हो रहा है। 

🔴 डिप्टी सीएमओ बोले

 नोडल अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ. अवधेश कुशवाहा का कहना कि मौके पर टीम गई थी। कोई मिला नहीं। संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन नहीं है।

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here