🔵सीजेएम, पुलिस अधीक्षक और अपर जिला सत्र न्यायाधीश भी रहे मौजूद
🔴अधिकारियों ने कैदियों से बात कर सुनी उनकी समस्याएं
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद न्यायाधीश कुशीनगर सुशील कुमार शशि, जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, सीजेएम कविता सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप गुरुवार को देवरिया जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने कुशीनगर के कैदियों को जिला कारागार में मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये।
जिला जज, जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारी जेल परिसर पहुचे यहां बने अलग-अलग बैरक मे पहुंचकर कुशीनगर के कैदियों से मुलाकात की, उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और बंदियों के उचित खान पान एवं चिकित्सीय व्यवस्था की गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दरम्यान साफ-सफाई, जेल मेन्यू के अनुसार भोजन, जमानत की स्थिति सहित निरुद्ध कैदियों के जमानत के लिए वकील होने न होने की जानकारी ली।जिला जज ने कैदियों से बात कर पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है, स्वास्थ्य सुविधाएं, जमानत की स्थिति, वकील आदि के बारे में जायजा लिया। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान जिला जज व जिलाधिकारी द्वारा बच्चों में बिस्कुट वितरण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कैदियों से संवाद करते हुए कैदियों के लिए चिकित्सक व अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। जिन बंदियों के कोई रिश्तेदार नहीं है उनके जमानत की पैरवी के संबंध में सरकारी वकील की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम सागर शुक्ल, जेलर राजकुमार, उप जेलर आदित्य कुमार, शिवनाथ पांडे, मोतीलाल, चिकित्सक डा हरिपाल विश्वकर्मा, डा0 राहुल त्रिपाठी, फार्मासिस्ट रमेश दुबे, मोहन तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment