अवैध रूप से संचालित एचएस हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने जड़ा ताला - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, December 19, 2024

अवैध रूप से संचालित एचएस हॉस्पिटल पर स्वास्थ्य विभाग ने जड़ा ताला

 

🔵बिना रजिस्टेशन अवैध तरीके से संचालित हो रहा था एचएस हास्पिटल 

🔴जांच के दौरान  हुआ खुलासा, हास्पिटल द्वारा फर्जी तरीके से जारी किये जाते है विदेश जाने वाले युवको का मेडिकल रिपोर्ट 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के कसया नगर के देवरिया मार्ग पर बिना रजिस्टेशन अवैध तरीके से संचालित एचएस हास्पिटल एंव ट्रामा सेंटर को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है। जांच करने पहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़े पैमाने में विदेश जाने वाले युवको के फर्जी तरीके से जारी किये गये मेडिकल संबधित दस्तावेज हाथ लगे है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। कहना ना होगा कि विदेश जाने वालो का मेडिकल रिपोर्ट जारी करने के लिए जिले मे कोई भी हास्पिटल, पैथोलॉजी व डायग्नोस्टिक सेन्टर अधिकृत नही है। इस दौरान जांच टीम ने हास्पिटल संचालन से संबंधित कागजात की मांग की तो संचालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। 

गौरतलब है कि जिले मे बिना रजिस्टेशन अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेन्टर और पैथोलॉजी के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश पटारिया के निर्देश पर  स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुशवाहा, सीएचसी अधीक्षक डाॅ. मार्कडेय चतुर्वेदी स्वास्थ्य टीम के साथ बुधवार की शाम कसया नगर के देवरिया मार्ग पर संचालित एचएस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पहुचे,जहां मौके पर कोई प्रशिक्षित  डाक्टर मौजूद नहीं था। अस्पताल व्यवस्थापक दीपक कुमार और संचालक प्रदीप कुमार बिना रजिस्टेशन, अवैध तरीके से एचएस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को संचालित कर रहे थे। जांच टीम ने हास्पिटल संचालन से संबंधित कागजात की मांग की तो किसी ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया।

🔴टीम के जांच में अवैध मिला हॉस्पिटल व अनलीगल दस्तावेज 

जानकारी के मुताबिक जब नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुशवाहा की अगुवाई में सीएचसी अधीक्षक डाॅ. मार्कडेय चतुर्वेदी, कम्प्यूटर आपरेटर प्रशांत, विजय गिरी आदि कसया नगर के देवरिया मार्ग पर अवैध रूप से संचालित एचएस हॉस्पिटल एंव ट्रामा सेंटर पहुचे तो जांच के दौरान टीम को काफी चौंकाने वाले तथ्य हाथ लगे। हॉस्पिटल में अवैध व फर्जी तरीके से बड़े पैमाने में विदेश जाने वाले युवको का मेडिकल रिपोर्ट जारी किया गया था। टीम के हाथ लगी रजिस्टर में विदेश जाने वाले युवको के जारी किये गये मेडिकल रिपोर्ट संबधित जानकारी व पासपोर्ट नम्बर अंकित था। पूछताछ के दौरान हास्पिटल संचालक द्वारा टीम को बताया गया कि   विदेश जाने वालो का मेडिकल जारी किया जाता है। इसके बाद जांच अधिकारी ने हास्पिटल संचालन से संबंधित कागजात की मांग की गयी तो व्यवस्थापक व संचालक ने कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया।जांच टीम ने मौके पर पूर्ण रुप से अवैध पाये गये व विदेश जाने वाले युवको के फर्जी तरीके से जारी किये गये मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एचएस हास्पिटल पर ताला जड़ दिया। यहां बताना जरूरी है कि विदेश जाने वाले युवको को मेडिकल प्रमाण पत्र जारी के लिए जनपद में कोई भी पैथोलॉजी, डायग्नोस्टिक सेन्टर व हास्पिटल अधिकृत नही है ऐसे में जिले मे फर्जी तरीके से अनाधिकृत रुप से विदेश जाने वालो का मेडिकल रिपोर्ट  जारी किया जाना अपने आप मे एक सवाल है? 

🔴 मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान

जानकारोंकी माने तो बिना रजिस्टेशन व बिना प्रशिक्षित चिकित्सक के अवैध रुप से संचालित हास्पिटल कोसील करने के साथ-साथ हास्पिटल संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का प्रावधान है। किन्तु स्वास्थ्य विभाग अवैध तरीके से संचालित एचएस हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के संचालक के खिलाफ अब तक मुकदमा पंजीकृत नही कराया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

🔵 रिपोर्ट - संजय चाणक्य 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here