🔵अधिकारियों की चेतावनी पर ठेकेदारों की मनमानी भारी
🔴ठेकेदारों के मनमानी के आगे नही हो रही अधिकारियों की कार्रवाई
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के कुशीनगर नगर पालिका द्वारा कराये जा रहा नाला निर्माण का कार्य भ्रष्टाचार की भेट चढ गयी है। खुद नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अंकिता शुक्ला इस बात को स्वीकार करती है कि ठेकेदारों कराये जा रहे घटिया निर्माण की शिकायत पहले भी मिल चुकी है जिसकी मौके पर जांच कराकर ठेकेदार को कडी चेतावनी दी गयी है निर्माण कार्य के गुणवत्ता में अगर ठेकेदारो ने सुधार नही किया तो बजट में कटौती करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी।
बतादे कि नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सुभाष नगर वार्ड में ठेकेदार योगेन्द्र जायसवाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के कसाडा चौक के समीप ठेकेदार शशांक मल्ल द्वारा जल निकासी के लिए निर्माण कराये जा रहे नाला में तनिक भी गुणवत्ता का ख्याल नही रखा जा रहा है। चर्चा-ए-सरेआम है कि 24 लाख 10 हजार की लागत से सुभाष नगर व 24 लाख 50 हजार की लागत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के कसाडा चौक के समीप कराया जा रहा नाला निर्माण पूरी तरह भ्रष्टाचार की भेट चढ गया है। इन नालों के निर्माण में न सिर्फ मानक व गाइडलाइंस को अनदेखा किया जा रहा है बल्कि सेम ईट, घटिया सरिया व सीमेंट और बालू की जगह रेत का प्रयोग कर ठेकेदार खुलेआम अपनी तिजोरी भरने मे लगे और जिम्मेदार सूरदास बने बैठे है। मुहल्लेवासियो का आरोप है कि नाला में खुलेआम दोयम दर्जे का ईट, घटिया सीमेंट, रेत वाला बालू और निम्न स्तर के गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा नारों के चौडाई व ऊचाई के मापदंड का ख्याल भी नही रखा जा रहा है। इतना ही नही नाले में पानी के निकासी के लिए ढलान पर भी तनिक ध्यान नही दिया जा रहा है। नतीजतन लाखो रुपये खर्च के बावजूद जल निकाली के बजाय नालो में पानी जमाव बना रहेगा और नाले के गंदा पानी से पूरे मुहल्ले का वातावरण दूषित होता रहेगा।
🔴वर्ष 2022-23 मे स्वीकृति हुआ था श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मे नाला निर्माणकहना ना होगा कि नगर पालिका क्षेत्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के कसाडा चौक पर ठेकेदार शशांक मल्ल द्वारा निर्माण कराया जा रहे 230 मीटर नाले की स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2022-23 में कई गयी थी। नियमानुसार यह निर्णय कार्य 45 दिन के भीतर पूर्ण हो जाना चाहिए था किन्तु अभी तक नाला निर्माण पूर्ण नही हो सका है।
🔴 सुभाष नगर के मुहल्लेवासी बोले
सुभाष नगर में गोलाबाजार चौक से काशीराम आवास तक 225 मीटर नाला निर्माण को लेकर चन्दन मद्धेशिया, अशोक शर्मा, किशोर, जगलाल, हरिकिशोर, गोविन्द आदि का कहना है कि नाला निर्माण में पूरी तरह मानक व गाइडलाइन की धज्जियाँ उडाई जा रही है। सेम ईट, रेत वाला बालू व मिक्स गिट्टी व गुणवत्ताविहीन सरिया का इस्तेमाल कर आनन-फानन में नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है, ताकि ठेकेदार और जिम्मेदारो के मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये। घटिया निर्माण को लेकर नगरवासियों ने शुक्रवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को रोककर ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग किया, लेकिन ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचे। नगर वासियों ने उच्च अधिकारियों से नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
🔴 अधिशासी अधिकारी बोली
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अंकिता शुक्ला का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह की बात सामने आई थी, जिसकी मौके पर जा कर जांच कर ठेकेदार को चेतावनी दी गई थी, पुनः नगरवासियों द्वारा मानक पर सवाल खड़ा किया गया है, कार्यालय में ठेकेदार को बुलाकर निर्माण में गुणवत्ता को लेकर कड़ी चेतावनी दी गई, सुधार नहीं हुआ तो बजट में कटौती करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment