यूपी-बिहार के माफियाओं पर शिकंजा कसेगी बिहार पुलिस - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, November 26, 2024

यूपी-बिहार के माफियाओं पर शिकंजा कसेगी बिहार पुलिस

 

🔴गोपालगंज एसपी ने जारी किया अल्टीमेटम

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर/गोपालगंज । पडोसी राज्य बिहार के गोपालगंज पुलिस ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए एक नई रणनीति बनाई है। इसमें न केवल स्थानीय बल्कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और देवरिया जनपद के शराब माफियाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नही बिहार पुलिस ने फरार अपराधियों पर इनाम की घोषणा करते हुए उनकी पहचान सार्वजनिक कर दी है। माफियाओं के नाम-पहचान सार्वजनिक करने के पीछे पुलिस का तर्क है कि इस कार्रवाई से आम जनमानस इन अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़वाने में पुलिस की मदद करें। मतलब साफ है अब शराब माफियाओं की खैर नहीं है। 

बतादे कि शराब माफिया अपनी गतिविधियों को नेपाल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में संचालित कर रहे हैं। बिहार पुलिस ने इन राज्यों में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी तेज कर दी है। सीमावर्ती इलाकों में समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का दावा कर रही है, परिणामस्वरूप तमाम अपराधी पुलिस के हत्थे चढे है। 

🔴 गोपालगंज एसपी बोले

गोपालगंज के पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ यूपी और बिहार पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत देवरिया, कुशीनगर, भाटपाररानी आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस शराब तस्करों और अपराधियों की संपत्तियों की कुर्की शुरू कर दी है और उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए जेल से बाहर आने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। एसपी ने इस बात पर जोर दिया कि समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपराधियों को एक मौका दिया जा रहा है। साथ ही थानावार सूची बनाकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य है कि शराबबंदी कानून का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो और समाज अपराध मुक्त बने। गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इनाम के साथ-साथ इन अपराधियों को सरेंडर करने का समय भी दिया गया है। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो उनके खिलाफ कुर्की और जब्ती की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here