बालक व बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय कसया की टीम रही अव्वल - Yugandhar Times

Breaking

Thursday, October 24, 2024

बालक व बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय कसया की टीम रही अव्वल

 

🔴ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर ।   ब्लाक स्तरीय  बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को कुशीनगर स्थित बुद्ध इंटर कालेज में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में योगा में कंपोजिट विद्यालय कसया की बालक व बालिका वर्ग की टीम अव्वल रही। इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि बुद्ध पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्र ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसके बाद विकास खण्ड के विभिन्न विद्यालय के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी दी गई । इस दौरान बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । 

खेल प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में सोनबरसा डीह के समीर अली और बालिका वर्ग मे 100 मीटर की दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय बरवा बाजार की नर्गिस अव्वल रही। इसी तरह दो सौ मीटर की दौड में बालक वर्ग  से भलुही मदारी पट्टी के आदित्य प्रसाद, बालिका वर्ग मे दो सौ मीटर की कम्पोजिट विद्यालय बरवा बाजार की नर्गिस प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग मे 50 मीटर की दौड़ में बोधपट्टी के अमीर अंसारी व बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय की अनुराधा चौधरी प्रथम स्थान पर रहे जबकि 100 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डेलियहवा के अरविंद यादव और बालिका में विशम्भरपुर की खुशी मौर्या अव्वल रहे। दो सौ मीटर बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बरवा बाजार के सुशील वर्मा, बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा डीह की शबनम खातून अव्वल रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय डेलियहवा , खो खो में कम्पोजिट विद्यालय बरवा बाजार प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत बीईओ कसया विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने किया।  कार्यक्रम के विभैसत्रो मे मनोज कुमार सिंह, पयोदकान्त, हरेन्द्र चौरसिया, वाहिद अली, आलोक तिवारी. प्रो अमृतांशु कुमार शुक्ल, प्रो गौरव तिवारी, डॉ निगम मौर्य, प्रधानाचार्य उमेश उपाध्याय, भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, डॉ अनिल प्रताप राव, केशव सिंह, बिड़ला धर्मशाला के प्रबंधक बीरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, गिरजेश कुमार, लेफ्टिनेंट वेद प्रकाश मिश्र, शैलेन्द्र सिंह आदि अतिथि के रुप मे उपस्थित रहे। खेल संचालन में भगवन्त सिंह, राजेश शुक्ल, संजय सिंह, अमला प्रसाद, महेश रज्जक, बिन्दु सिंह, दुर्गेश यादव,अरुण वर्मा, नसरीन अख्तर, चंद्रपाल सिंह, संगीता राय, शैलेश कुमार त्रिपाठी, संजय यादव, शैलेश कुमार, राजीव नयन द्विवेदी, सुरेश रावत, छेदी प्रसाद, गौरव मद्देशिया, निशु विश्वकर्मा,प्रभात चतुर्वेदी, रश्मि सिंह तोमर, दीपमाला सिंह, गोपाल यादव, मंजीत पाठक में सहयोग किया। समापन समारोह के दौरान समस्त स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने पुरस्कार वितरण किया। 

इस दौरान महेन्द्र सिंह, पुष्पा मिश्र, मोना सिंह, रेनू सिंह, प्रियंका पाण्डेय, रजनी मिश्र, प्रतिभा तिवारी, रश्मि जायसवाल, शशिबाला नागेन्द्र तिवारी, नीरज श्रीवास्तव, धनंजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र सिंह, कृष्णानंद दूबे, सुनील गुप्ता, भर्दुल प्रसाद, अमित पाण्डेय, अमरप्रकाश पाण्डेय, कृष्णमोहन, महेश कर्णधार, सतीश पासवान, पुष्पा सिंह, गीता शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, आशीष अस्थाना आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here