🔵मुख्यमंत्रीजी! कप्तानगंज के भू-माफियाओं पर कब होगी कार्रवाई?
🔴रामनरेश अग्रहरी ने सीएम योगी को शिकायती पत्र भेजकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की लगायी गुहार
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के कप्तानगंज तहसील अन्तर्गत भू-माफियाओं का वर्चस्व बरकरार है। नतीजतन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण अभियान में शुमार एंटी भू-माफिया यहां पूरी तरह हवा-हवाई साबित हो रहा है। कहना न होगा कि बीते दिनो समाजिक कार्यकर्ता रामनरेश अग्रहरी द्वारा कप्तानगंज सिलिंग के भूमि पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा से संबंधित मुद्दा उठाने के बाद मीडिया ने इस प्रकरण को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद तहसील प्रशासन की कुंभकर्णी निद्रा टूटी और एक भू-माफिया के कब्जे से सिलिंग की जमीन को मुक्त कराते हुए नगर पंचायत कप्तानगंज को सुपुर्द किया था लेकिन दस बाद भी नगर पंचायत का उस भूमि पर बोर्ड नही लगा है। इसके अलावा आज भी लगभग ग्यारह एकड सिलिंग की भूमि पर भू-माफियाओं का अवैध कब्जा बरकरार है। इन भू-माफियाओं के खिलाफ रामनरेश अग्रहरी ने सूबे के वजीजेआला को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलन्द करने वाल व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र मे कहा है कि आराजी नम्बर 2128 व 2132 सिलिंग की जमीन कप्तानगंज के पंचायत अध्यक्ष सुशीला खेतान के चक से सटे है जिस पर अध्यक्ष द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। उन्होंने बताया कि लगातार मुद्दा उठाने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और तहसीलदार के अगुवाई मे 6 दिसंबर-2023 को सिलिंग की भूमि 2128 व 2132 को अवैध कब्जा से मुक्त कराते हुए नगर पंचायत कप्तानगंज को सुपुर्द कर दिया। किन्तु दस माह बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा सुपुर्द किये गये आराजी संख्या - 2128 व 2132 सिलिंग की भूमि पर नगर पंचायत कप्तानगंज द्वारा बोर्ड नही लगवाया गया है। इसके पीछे वजह यह है कि मामाला नगर पंचायत अध्यक्ष से जुडा है इस लिए नगर पंचायत के ईओ उस जमीन पर बोर्ड नही लगवा रहे है। रामनरेश का कहना है कि अब तक बोर्ड नही लगने के संबंध में जब ईओ से पूछा तो ईओ ने कहा कि नगर पंचायत मे पैसा नही है।
🔴 रिपोर्ट - संजय चाणक्य
No comments:
Post a Comment