🔴चित्रांश कल्याण समिति के स्थापना दिवस व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री के अठारह महीने का प्रधानमन्त्री का कार्यकाल अद्वितीय रहा। काशी विद्यापीठ से उन्हें शास्त्री की उपाधि प्राप्त हुई थी । वह प्रधानमंत्री के पद रहते हुए अपनी सादगी को नहीं छोड़ा। यही कारण है कि कायस्थ समाज के साथ साथ हर वर्ग के लोग देश के लाल स्वर्गीय शास्त्री की जयंती मनाते हुए अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता है।
यह विचार पूर्व जिला न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त की। वह भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जयंती व चित्रांश कल्याण समिति के स्थापना दिवस पर कसया के एक स्कूल मे आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री माँ भारती के लाल और चित्रांश समाज के आर्दश है। उनका जय जवान जय किसान का नारा आज भी प्रासंगिक है। पूर्व न्यायाधीश ने कहा कि चित्रांश समाज के लोग सर्वसमाज के विकास के लिए कार्य करते हैं। समाज के विभिन्न घटक को जोड़ेने में घित्रांश समाज अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। यह देश की बहुत बड़ी सेवा है।
नगर पालिका परिषद कुशीनगर के यरमैन प्रतिनिधि राकेश जायसवाल ने लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी के असाधारण जीवन शैली अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के विकास में चित्रांश समाज अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह सब शिक्षा के प्रति समाज की जागरूकता से संभव हो रहा है। इसके पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती व भगवान श्रीचित्रगुप्त के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया। इसी कडी में कार्यक्रम को आगे बढाते हुए अर्चना श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, यर्थात श्रीवास्तव, नविका श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना व कुमारी अर्चना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसी तरह विशुनपुरा ब्लाक प्रमुख ने शास्त्री के जीवन चरित्र और समाज मे चित्रांश समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को डाॅ. अनिल कुमार सिन्हा, डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, एडवोकेट वीरेंद्र श्रीवास्तव, मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट ज्ञान श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के बीच-बीच मे स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति, समाजिक, शिक्षा व जन जागरुकता पर मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मॉ मोह लिया।
इस अवसर पर चित्रांश कल्याण समिति अध्यक्ष कृष्ण प्रताप श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विपिन बिहारी श्रीवास्तव, महासचिव शुभांसु राज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रभात श्रीवास्तव, संगठन मंत्री चंद्रकांत श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment