🔴रोहुआ पूल मामले मे शराब तस्कर गिरोह के सरगना विजय अग्रवाल पहले भी जा चुका है जेल
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । जनपद के पडरौना सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के आवास विकास कालोनी मे छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर इन तस्करों के पास से दस पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस टीम के हत्थे चढे तस्करों की पहचान विजय अग्रवाल उर्फ मिट्टू अग्रवाल निवासी राजा बाजार थाना खड्डा, लालबाबू महतो निवासी बखरी मदरसा थाना शिकारपुर एंव राजन यादव साकिन बिजबानिया थाना सिरसिया जिला बेतिया बिहार के रुप में हुई है। कहना न होगा कि विजय उर्फ मिट्टू अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य व रोहुआ पुल घोटाले में जेल जा चुका है इसके उपर शराब तस्करी के अलावा अन्य तमाम आपराधिक मुकदमे जिले के विभिन्न थानों में दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के पडरौना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रवि राय के अगुवाई नगर के आवास विकास कालोनी में स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस विजय अग्रवाल व मिट्टू अग्रवाल के आवास पर छापेमारी कर जहां दस पेटी अंग्रेजी शराब (जिसमें 180 एमएल की 480 टेट्रा पैक शराब) के साथ विजय अग्रवाल, लालबाबू महतो व राजन यादव को गिरफ्तार किया।पुलिसिया पूछताछ में इन तस्करों ने बताया कि शराब की खेप बिहार ले जाने की तैयारी में थे। कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय तीनो तस्करों के खिलाफ अपराध संख्या 715/2024 धारा 60, धारा 63, थारा 72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय ले गई जहां विधिक औपचारिकता पूरी करने के बाद विजय अग्रवाल को जमानत मिल गयी। पुलिस का दावा है कि गिरोह का सरगना केन यूनियन के उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय उर्फ मिट्टू अग्रवाल है जिसका आपराधिक इतिहास है और यह पहले भी शराब की खेप के साथ पकडा जा चुका है। सूत्रों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण अपनी लाइसेंसी दुकानों से शराब निकालकर विजय अग्रवाल अपने आवास विकास कॉलोनी वाले घर पर जमा करता है और साथियों की मदद से बिहार में ऊंचे दाम पर बेचकर अधिक मुनाफा कमाता है।
🔴 राहुआ पुल घोटाले में जेल जा चुका है विजय उर्फ मिट्टू अग्रवाल
केन यूनियन खड्डा के उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य और रोहुआ पुल घोटाले में जेल जा चुके विजय उर्फ मिट्टू अग्रवाल अंतरराज्यीय शराब तस्करी गिरोह का सरगना है इसका आपराधिक इतिहास हैं। इसके विरुद्ध जिले के खड्डा, हनुमानगंज व पडरौना कोतवाली में चोरी, मारपीट, एससी-एसटी व शराब तस्करी जैसे आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा वह खड्डा के रोहुआ पुल घोटाले में भी जेल जा चुका है। रोहुआ पुल प्रकरण मे सीबीआइ व ईडी की जांच अब भी प्रचलित है। बताया जाता कि मिट्टू व उसके भाई सहित अन्य सगे-संबंधियों के नाम से जिले में लाइसेंसी शराब की कई दुकानें हैं। इन दुकानों से वह शराब की खेप निकाल कर अपने पडरौना स्थित आवास विकास कालोनी स्थित आवास पर इकट्ठा करता है और आबकारी विभाग की मिली भगत से यहां से ऊंचे दामों पर शराब बिहार बेचता है।
🔴 क्या है रोहुआ पुल मामला
बतादे कि जिले के खड्डा व्लाक में रोहुआ नाले पर तीस गुणे छह मीटर के इस पुल को जिला पंचायत की ओर से बनवाया गया था। 69.30 लाख रुपये की लागत के इस पुल का एप्रोच नहीं बना था और दो माह बाद 20 फरवरी 2011 में यह पुल भरभरा कर ढह गया था। इस मामले में कूटरचना, जालसाजी तथा गबन के आरोप में पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। वहां से इसकी विवेचना खड्डा पुलिस को सौंप दी गई थी, लेकिन तत्कालीन विवेचकों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। बाद में जांच ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। इसके बाद न्यायालय ने जांच सीबीआई को सौंप दी।
🔴विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू का आपराधिक इतिहास
विजय उर्फ मिट्टू अग्रवाल के आपराधिक इतिहास पर नजर दौडायें तो इसके ऊपर जिले के खड्डा थाना में मुकदमा अपराध संख्या - 54/2020 धारा 447/504/506 भारतीय दण्ड विधान के मुकदमा पंजीकृत है। वर्ष 2016 मे इसी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 311/2016 धारा 147 /323/ 427/ 452/ 504/ 506आईपीसी के तहत मामला दर्ज दर्ज है। वर्ष 2018 जिले के हनुमानगंज थाने में कदमा अपराध संख्या 23/2018 धारा 419/ 420/ 467/468/471 भारतीय दण्ड विधान के तहत विजय पर मुकदमा पंजीकृत है। वर्ष 2017 मे इसी थाने पर अपराध संख्या - 120/2017 धारा 60 आबकारी अधिनियम व आईपीसी के धारा 272/419/420 मुकदमा दर्ज है। इसी कडी में अपराध संंख्या- 715/2024 धारा 60/ 63/ 72 आबकारी अधिनियम तहत पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा रोहुआ पुल घोटाल केके मामले मे विजय अग्रवाल जेल की हवा खा चुका है।
No comments:
Post a Comment