अब्दुल के घर मे धारदार हथियार से रेता गला , पिलास से उखाड़े गये नाखून, रामगोपाल को मारी गयी गोली - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, October 16, 2024

अब्दुल के घर मे धारदार हथियार से रेता गला , पिलास से उखाड़े गये नाखून, रामगोपाल को मारी गयी गोली

🔴पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ रामगोपाल की बर्बरतापूर्ण हत्या कहानी

🔵उपद्रवियों ने तोडफ़ोड़ कर आगजनी की घटना को दिया अंजाम

🔴बहराइच दंगे का बिन्दुवार इनसाइडर स्टोरी 

🔵 युगान्धर टाइम्स न्यूज नेटवर्क 

बहराइच। सांप्रदायिक दंगा मे रामगोपाल मिश्रा को केवल गोली ही नहीं मारी गई थी। हत्यारों ने उसके साथ काफी बर्बरता की थी। रामगोपाल की धारदार हथियार से गला काटा गया था। पिलास से नाखूनों को उखाड़ दिया गया था। शरीर में गोलियों के 35 छर्रे मिले हैं। पैरों पर धारदार हथियार के घाव पाए गए हैं।इस्लामी खुराफाती उपद्रवियों ने 13 अक्टूबर रविवार को दुर्गा विसर्जन जुलूस पर हमला कर रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी थी। दावा है कि उन्हें अब्दुल हमीद के घर में खींचकर मारा गया। हमीद के अलावा सरफराज, फहीम और साहिर खान जैसे नाम इस हत्याकांड में नामजद हैं। सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात की और आश्वस्त किया कि पीडित परिवार को न्याय दिलाना प्रदेश सरकारकी शीर्ष प्राथमिकता है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे रामगोपाल मिश्रा के साथ हुई बर्बरता की कहानी बंया की गयी है। रिपोर्ट के मुताबिक रामगोपाल का सीना गोलियों से छलनी कर दिया गया था। उसके दोनों पैरों के नाखूनों को नोच डाला गया था। रामगोपाल के भाई हरि मिलन मिश्रा ने मीडिया को बताया कि जब वो अंतिम संस्कार से पहले शव को स्नान करा रहे थे, तब उन्हें भी बर्बरता के निशान दिखे। वही हरि मिलन मिश्रा ने बताया कि रामगोल के गले पर तीन गोलियाँ मारी गईं थीं। सीने पर गोलियों के 6 निशान थे। गर्दन को एक जगह किसी धारदार हथियार से काटा गया था। चेहरे के कुछ हिस्से पर तलवारों के निशान थे। रामगोपाल के पैरों पर भी तलवार चलाई गई थी। उनके नाखूनों को उखाड़ने के लिए पिलास का इस्तेमाल किया गया था। मृतक के भाई ने आशंका जताई कि इतनी क्रूरता रामगोपाल की जान निकलने से पहले की  गई होगी। 

🔴 पत्नी बोली पति के साथ जानवरों से बुरा किया गया व्यवहार

लगभग ढाई महीने पहले रामगोपाल से लव मैरिज करने वाली रोली मिश्रा ने बताया कि उनके पति को जानवरों की तरह मारा गया। उन्होंने दावा किया कि रामगोपाल के पेट में भी गोलियों के निशान थे। रोली मिश्रा चाहती हैं कि उनके पति के कातिलों को सख्त सजा मिले। रामगोपाल की माँ ने कहा कि उनके बेटे के पूरे शरीर पर घाव थे। इसी रिपोर्ट में स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि अगर सही से तलाशी ली जाए तो घटनास्थल के आसपास के घरों में एके 47 तक बरामद हो सकती है।

🔴सीएम ने हत्यारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के दिये है आदेश

 बहराइच के स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया  कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सीएम की तरफ से रामगोपाल मिश्रा के परिवार की हरसम्भव मदद और उनके कातिलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। योगी आदित्यनाथ से मिलने जा रहे रामगोपाल के पारिवारिक सदस्यों में मृतक के पिता, माता और पत्नी हैं। इन सभी को भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह अपने साथ लखनऊ लेकर गये है।

🔴 पीड़ित परिवार से मिलकर भावुक हुए योगी

 उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा विसर्जन के दौरान ब्राह्मण युवक की हत्या के बाद से हालात बेकाबू हो गए हैं। हजारों की संख्या में बेकाबू भीड़ ने अस्पताल में आग लगा दी। कई शोरूम-दुकानों को फूंक दिया गया।गाड़ियां जलाई गई। पूरे जिले को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। इधर सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। 

🔴 योगी बोले-किसी भी कीमत पर बख्शे नही जायेगें दोषी

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

🔴 फ्लैश बैक पूरे घटना का

बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में गाने को लेकर हुए विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। इससे दुर्गा प्रतिमा खंडित होने पर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोग 24 वर्षीय रामगोपाल मिश्रा को घर के अंदर घसीट ले गए और गोली मार दी। उसे बचाने पहुंचे  28 वर्षीय राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना का पूरे जिले में विरोध शुरू हो गया। विसर्जन कमेटी के लोगों ने बहराइच-सीतापुर हाईवे पर चहलारी घाट पुल के पास जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर बहराइच-लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। 

🔴 छतों से शुरू हुआ पथराव

प्रत्यक्षदर्शियों के माने तो महसी तहसील की प्रतिमा शांति पूर्वक विसर्जन के लिए जा रही थी। महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी। प्रतिमा के साथ चल रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छतों से पथराव शुरू कर दिया गया। इसके बाद विसर्जन रोक समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हमीद व उसके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंच गयी और उपद्रव शुरू कर दिया।

🔴रामगोपाल की मौत के बाद भड़का गुस्सा

रामगोपाल की मौत से लोगों का गुस्सा भड़क उठा। घटना के अगले दिन भी प्रदर्शन उग्र और हिंसक हो गया। बाइक के शोरूम में आग लगा दी गई। कारों को भी फूंका गया। लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए। उधर, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाया तो वो मान गए। परिजनों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।

🔴बर्बरता के बाद मारी गोली, 12 अन्य घायल

स्थानीय लोगों का आरोप है कि भगदड़ के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रामगोपाल मिश्रा को घसीट कर घर में ले गए। वहां उसकी बर्बरता के साथ पिटाई करते हुए पैर के नाखून उखाड़ लिए और उसे गोलियां मार दीं। गंभीर रूप से घायल राजन सहित 12 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

🔴एसओ रहे नदारद, पुलिस बनी रही मूकदर्शक 

इस घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही सबसे बडी वजह मानी जा रही है। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन निशाने पर है और उस पर सबसे ज्यादा आरोप लग रहे है।  लोगों ने आरोप लगाया कि गाने को लेकर जब गाली गलौज शुरू हुई तो पुलिस व प्रशासन के लोग मूकदर्शक बने रहे। आरोप है कि मौके पर एसओ मौजूद भी नहीं रहे। आरोप यह भी है कि जब पथराव हुआ और लोगों ने प्रदर्शन किया तो पुलिस ने विसर्जन में शामिल लोगों पर ही लाठी चार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई और विशेष समुदाय के लोग रामगोपाल को उठा ले गए।

🔴 एडीजी कानून व्यवस्था के सामने कई गयी तोड़फोड़

विसर्जन जुलूस में मृत हुए रामगोपाल का शव गांव पहुंचने के बाद भीड़ उग्र हो गई। भीड़ ने जगह जगह तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी। तोड़फोड़ व आगजनी की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश को बहराइच के लिए रवाना किया। बहराइच पहुंचने के बाद तत्काल अमिताभ यश प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान महसी के रमपुरवा चौकी पर आक्रोशित भीड़ ने एडीजी के सामने ही तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से हवा में फायरिंग की और पिस्टल लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे लोगों को दौड़ाया। इसके बाद भीड तितर-बितर हुई और  मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई। एहतियात के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके पहले, महसी और महराजगंज के पूरे क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं होती रहीं।

🔴 हरदी थाना प्रभारी व महसी चौकी प्रभारी निलंबित

महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में हुई घटना को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। जिसे देखते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा व महसी चौकी इंचार्ज शिव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई न होने से लोगों में अभी भी भारी आक्रोश है एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अपने दायित्यों में लापरवाही को लेकर एसएचओ व महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। पूरे घटना क्रम की सघन जांच की जा रही है। कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here