घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर हो रहा है नाली निर्माण - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, October 1, 2024

घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर हो रहा है नाली निर्माण

 

🔵 मथौली नगर पंचायत में नाली निर्माण में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां

🔴नाली निर्माण में सेम ईट, घटिया सीमेंट, प्लाजा बालू व मिक्स गिट्टी का हो रहा प्रयोग

🔵वार्ड नंबर एक डॉ भीमराव अंबेडकर का मामला

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जिले के मथौली बाजार नगर पंचायत के  अम्बेडकर नगर वार्ड हो रहे नाला  निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार सूरदास बने बैठे है। ऐसी चर्चा है कि निर्माण कार्य मे मोटी कमीशन के चक्कर मे मानक व गुणवत्ता की धज्जियाँ उडाई जा रही है। नतीजतन सेम ईट, घटिया सीमेंट, रेत वाला बालू, मिक्स गिट्टी और गुणवत्ताविहीन सरिया का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। 

गौरतलब है कि नगर पंचायत मथौली के वार्ड संख्या एक भीमराव अंबेडकर नगर (धुस टोला) में लाखों रुपए की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है। नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दर किनार घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की कहानी बंया कर रही है। लाखों रुपये के नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। सेम और चटका ईंट लगाई जा रही है। वहीं नालों की तली में लिंटर की जगह घटिया ईंट व गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा नाला निर्माण मे गुणवत्ताविहीन व घटिया सीमेंट का उपयोग  किया गया है। नगरवासियों का कहना है कि नाला निर्माण में पूरी तरह मानक व गाइडलाइन की धज्जियाँ उडाई जा रही है। सेम ईट, रेत वाला बालू व मिक्स गिट्टी व गुणवत्ताविहीन सरिया का इस्तेमाल कर आनन–फानन में नाला निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है ताकि ठेकेदार और जिम्मेदारो के मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये। इसको लेकर कर नगरवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है उच्च अधिकारियों से नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की है। 

🔴 ईओ बोले-

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि  आप के द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। मौके पर जेई से जांच कराकर अवशयक कार्यवाई की जायेगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here