🔴पीएम स्वनिधि योजना में सर्वाधिक लोन वितरण किये जाने पर हाटा नगरपालिका को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय एंव पडरौना नगर पालिका को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । सूबे के नगर विकास मंत्री ने कुशीनगर जनपद के दो नगर निकायों को पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर राष्ट्रीय व राज्य स्तर के पुरुस्कार से सम्मानित किया है।
कहना ना होगा कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में उप जिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा मो जफर के निर्देशन में डूडा कुशीनगर द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना में कुशीनगर जनपद के हाटा नगर पालिका परिषद द्वारा सर्वाधिक लोन वितरण किये जाने पर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दो पुरस्कार एवं पडरौना नगर पालिका परिषद को राज्य स्तर के पुरस्कार के लिए डूडा के शहर मिशन प्रबंधक राजदीप यादव , पडरौना नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, हाटा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मीनू सिंह व नगर पालिका कर्मी अजय कुमार शर्मा, विवेक श्रीवास्तव को पीएम स्वनिधि योजना में सर्वाधिक लोन वितरण कराने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा व राज्यमंत्री नगर विकास राकेश राठौर द्वारा सम्मानित किया गया। कहना न होगा कि नगर पालिका परिषद के कैटेगरी में हाटा नगर पालिका परिषद को राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर का एवं नगर पालिका परिषद पडरौना को राज्य स्तर के प्रेज 2023–24 पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस पुरुस्कार के बाद कुशीनगर जनपद को पीएम स्वनिधि योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया हैं।
No comments:
Post a Comment