🔵डीएम ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को शासनादेश के अनुरूप राजकीय कर्मचारियों कीभाँति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की सीएमओ को दिया निर्देश
🔴डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जिला प्रशासन एवं मीडिया मे आपसी तालमेल व बेहतर सामंजस्य बनाये रखने की उद्देश्य से जिला स्तरीय स्थाई समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट मे आयोजित बैठक मे पत्रकार उत्पीड़न व पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान समिति के सदस्यों ने जनपद में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राजकीय चिकित्सालयों पर शासनादेश व प्राविधान के अनुरूप राजकीय कर्मचारियों की भाँति निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की शासनादेश में उल्लेखित नियमों के अनुरूप तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिला मुख्यालय रविंद्र नगर में कलेक्ट्रेट के पास पत्रकारों के बैठने के लिए कक्ष आवंटित करने के प्रकरण में डीएम ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि इस पर नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही की जाएगी। नियमित अंतराल पर बैठक के प्रकरण में उन्होंने निर्देशित किया की निश्चित समय अंतराल पर समिति की बैठक कराई जाए। जिला मुख्यालय या पडरौना में जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अनेक जनपदों के तर्ज पर कुशीनगर में भी एलआईजी/एमआईजी टाईप के आवास न्यूनतम व सरकारी दर पर मुहैया कराये की बात पत्रकारों द्वारा की गयी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा की पडरौना और कुशीनगर को मिलाकर कुशीनगर विकास प्राधिकरण बनने के पश्चात इस पर नियमनुसार कार्यवाही की जाएगी। । उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि पत्रकारों के प्रति सौहार्दपूर्व व्यवहार करें एवं जनपद के समस्त अधिकारियों से यह अपेक्षा की सभी अधिकारी सीयूजी नंबर अवश्य उठाएं। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पत्रकारों के प्रति दंडात्मक कार्रवाई से पूर्व संपूर्ण तथ्यों पर विचार किया जाये। पत्रकारों के राजस्व या अन्य विवादों पर भी नियमानुसार शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने समिति के माध्यम से समस्त पत्रकार बंधुओं से अनुरोध किया कि, जो भी खबरे प्रचारित प्रसारित करें सर्वप्रथम स्वयं के स्तर से एक बार तथ्यों की जांच अवश्य करें। बिना पुष्टि किए खबरों को प्रचारित प्रसारित न करें।
🔴 डीएम ने सीएमओ का स्क्रू किया टाइट
बैठक में समिति के सदस्य पत्रकार ने सीएमओ द्वारा सरकारी फोन (सीयूजी) न उठाए जाने की बात कह। इस पर लाते हुए सीएमओ ने कहा कि अब मन नही कर रहा है नौकरी करे, अब जी भर गया है सीएमओ आगे बोले रहे थे तभी जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तल्ख स्वर मे सीएमओ डाक्टर सुरेश पटारिया को जमकर डाट पिलायी। उन्होंने सीएमओ का स्क्रू टाइट करते हुए कहा कि यह किस तरह से बात कर रहे हो। इसके बाद सीएमओ खामोश हो गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया, अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक जियाउद्दीन अंसारी, समिति के मान्यता प्राप्त पत्रकार ओम प्रकाश द्विवेदी, आई ए लारी, अफजल अंसारी, सच्चिदानंद मिश्रा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश उपाध्याय, सूचना कार्यालय के सहायक अरबिंद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment