🔵सरकारी व गौशाला की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा, जिम्मेदार बने सूरदास
🔴कुशीनगर जनपद के कप्तानगंज तहसील मे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का मामला
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शुरू किया गया एंटी भू-माफिया अभियान जनपद के कप्तानगंज तहसील में हाथी दांत साबित हो रहा है। ऐसी चर्चा है कि कप्तानगंज क्षेत्र मे सैकडों एकड सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है जिसे आज तक खाली कराने और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में यहा के जिम्मेदार पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे है।
चर्चा-ए-सरेआम है कि कप्तानगंज निवासी अनिल खेतान द्वारा राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से आराजी नम्बर 3252 (ग) बंजर की भूमि पर 38 डिस्मिल जमीन पर अवैध किया गया है और जिम्मेदार सूरदास बनकर योगी सरकार की एंटी भू-माफिया कानून की धज्जियाँ उडा रहे है। इसके अलावा मौजा बसहिया उर्फ कप्तानगंज तप्पा परवरपार कप्तानगंज मे गाटा संख्या - 724 मे ग्रामसभा की 25 डिस्मिल जमीन अधिकारियों के मिलीभगत से नियम विरुद्ध तरीके से अनिल खेतान ने पेट्रोल पंप के नाम से पट्टा कराया है जिस पर चौहद्दी का जिक्र किये बिना पेट्रोल पंप स्थापित है। बीते दिनो कप्तानगंज व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया था कि मौजा बसहिया उर्फ कप्तानगंज में कुछ दबंग लोगो द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामसभा व बंजर की जमीन अपने नाम से करा लिया गया गया है। इसमे अनिल खेतान पुत्र मोती लाल खेतान व चंदा देवी खेतान पत्नी मोतीलाल खेतान मुख्य है। शिकायतकर्ता रामनरेश अग्रहरी ने अनिल खेतान के आठ आराजी नम्बरों के साथ 14.623 हेक्टेयर जमीन जिक्र किया है। उन्होने पेट्रोल पंप के लिए ग्रामसभा की जमीन अनिल खेतान के नाम पट्टा किये जाने पर सवाल उठाया था।
🔴 किसी ने गौशाला का जमीन कब्जा किया तो किसी ने बंजर की जमीन पर बनवा लिया हवेलीबताया जाता है कि कप्तानगंज तहसील क्षेत्र में भू-माफियाओं द्वारा गौशाला का तकरीबन दस एकड जमीन अवैध रूप से कब्जा किये जाने का दावा किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि गौशाला के जमीन मे से कुछ हिस्सा भू-माफिया द्वारा बेच दिया गया है। मजे की बात यह है कि योगी सरकार में भू-माफिया मस्त और जिम्मेदार पस्त है। नतीजतन अवैध जमीन कब्जा का खेल जारी है। इसी तरह ग्राम सभा के बंजर जमीन पर कब्जा कर एक भू-माफिया ने हवेली खडा कर रखा है जबकि कुछ लोग नवीन परती को अवैध तरीके से हथियाकर उस पर वर्षो से कुण्डली जमाये बैठे है। अब देखना दिलचस्प होगा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ड्रिम अभियान मे शुमार '' एंटी भू-माफिया अभियान '' को यहां के जिम्मेदार क्या रंग दे रहे है।
No comments:
Post a Comment