🔴रुपये न देने पर प्रसव के बाद खुशी अस्पताल के संचालक द्वारा प्रसूता और नवजात को बंधक बनाने के बाद छुड़ाने के लिए 20 हजार में बच्चा बेचने का मामला
🔴 संजय चाणक्य
कुशीनगर । अवैध रूप से संचालित एक प्राइवेट अस्पताल ने प्रसव के बाद परिजनों द्वारा मुंहमांगा रकम देने मे असमर्थता जताने पर अस्पताल संचालक ने जच्चा-बच्चा को बन्धक बना लिया। इसके बाद आर्थिक तंगी से जूझ रहे पिता ने दलाल के माध्यम से बीस हजार रुपये मे अपनी औलाद को पडोसी राज्य बिहार के एक व्यक्ति के हाथो बेच दिया। इसकी भनक जब प्रशासन को हुई तो सबके कान खड़े हो गये। एक्शन मोड मे तत्काल डीएम और एसपी मौके पर पहुचकर घटना की पूरी जानकारी ली और मातहतों को कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया। नतीजतन पुलिस ने बच्चे को बरामद कर अस्पताल संचालक के अलावा दलाल सहित बच्चा खरीदने वाले पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित हरेश ने बताया कि बच्चा बेचने का सुझाव देने वाली महिला उसे तमकुहीराज तहसील में लेक गई थी जहां बिहार का रहने वाला भोला यादव चार पहिया वाहन से आया और रुपये देकर बच्चे को कार में लेकर चलागया। पीडित ने बताया कि इससे पहले स्टांप पर अंगूठा लगवाया और बोला कि कोई पूछे तो कह देना कि एक रिश्तेदार को बच्चे को गोदनामा दिया है।
🔴पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया
बताया जाता है कि जब इसकी जानकारी गांव वालो को हुई तो गांव वालों ने तत्काल बरवापट्टी थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
🔴 सिपाही घर पहुचागांव में बच्चा बेचने का शोर मचा तो एक सिपाही पीड़ित के घर बाइक से पहुंचा और कार्रवाई की धौंस देकर पांच हजार रुपये लेकर चला गया। ऐसा पीड़ित का कहना है। सिपाही की इस करतूत की चर्चा पूरे गांव वालों में है।
🔴 डीएम और एसपी बोले
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया की फर्जी गोदनामे के आधार पर बच्चे को दिया गया था जिसकी जांच के बाद बच्चे को बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने बताया कि इस पूरे मामले में सीओ तमकुहीराज को प्रकरण की जांचकर कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं। रुपए के अभाव में प्रसूता को बंधक बनाने वाले अस्पताल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके अलावा बच्चा खरीदने वाले और बिचौलिए का काम करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने कहा कि इस प्रकरण की जांच करायी जा रही है जो भी इसमें दोषी पाया जायेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment