🔵नपाध्यक्ष विनय जायसवाल अखाड़ा समितियों से मिले, सुविधाओं का रखा ख्याल
🔴अश्लील गानों पर नर्तकियो के साथ थिरके युवक,शहर में रात भर रही चहल कदमी
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के तीसरे दिन पडरौना शहर में परंपरागंत डोल मेला बुधवार की रात से शुरू होकर सकुशल गुरुवार की सुबह संपन्न हो गया। धार्मिक डोल मेला मे आर्केस्ट्रा के जरिए नर्तकियो ने खूब अश्लीलता परोसी और युवक ट्रैक्टर - टाली पर चल रहे आर्केस्ट्रा के पीछे पूरी रात थिरकते रहे। अखाड़ा खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब लोगों को खूब भायी। मनमोहक झांकियां मेले मे आकर्षण का केन्द्र रही। विजली विभाग के निकम्मेपन के कारण पडरौना शहर का आधा हिस्सा पूरी रात अंधेरे मे डूबा रहा। नतीजतन मेले की रौनक फीकी और सडको पर अंधेरा कायम रहा।
बेशक! हर साल की तरह इस बार भी पडरौना नगर के छावनी, सुभाष चौक, बेलवा चुंगी, कसेरा टोली, तुरहा टोली, दरबार रोड, तिलक चौक तुरहाटोली, समेत सभी अखाड़ों के खिलाड़ी भगवान श्रीकृष्ण की डोल की पूजा-अर्चना के बाद रात के ग्यारह बजे से नगर भ्रमण के लिए निकले। अखाड़ा दल आर्केस्ट्रा के साथ शहर के मुख्य सड़को से होते हुए तमाम मुहल्लों का भ्रमण करने के बाद नगर के सुभाष चौक पहुंचे और वहां से प्रमुख मार्गों से होकर शहर का भ्रमण किये। लोगों ने जगह-जगह डोल में स्थित भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों की विधिवत पूजा-अर्चना की। हालांकि इधर कुछ वर्षों से डोल मेला मे आर्केस्ट्रा नर्तकियो के अश्लील व फूहड़ नृत्यगान पर प्रतिबंध के बाद भी पिछले साल की तरह इस बार भी डोल मेला मे भक्ति गीतो की अपेक्षा जमकर अश्लीलता परोसी गयी। नतीजा यह रहा कि ट्रैक्टर टाली पर सजी आर्केस्ट्रा के पीछे युवा झूमते रहे। वही मेला मे तमाम झांकियों मे बहुत कम झांकियां भक्तिभाव में सराबोर नजर आया।
🔴टकटकी लगाये देखते रहे और करते रहे दायित्वों का निर्वहनमजे की बात यह है कि पुलिस और पीएसी के जवान सभी धार्मिक डोल व अखाड़ों के साथ मुस्तैदी से तैनात रहे और विभिन्न अखाड़ा समितियो द्वारा बाहर से बुलाये गये आर्केस्ट्रा मे नर्तकियो के फूहड नृत्य के जरिए परोसी जा रही अश्लीलता को मुस्तैद खाकी के जवान टकटकी लगाये देखते रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहे ।
🔴हैरतअंगेज करतब देख मंत्रमुग्ध हुए लोगशहर की सड़कों पर हुई रात भर चहल कदमी के दौरान कुल एक दर्जन अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर खूब वाहवाही बटोरी।अखाड़ों के कलाकारों ने डंडा भांजते, शीशा के नुकीले भाग पर लेटते, भाला पर सोते, आग के गोलों से खेलते हुए कारनामे दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में घूूमने के लिए न सिर्फ शहर के लोग शामिल हुए थे, बल्कि देहात क्षेत्रों से भी आए लोगों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई थानों की पुलिस, पीएसी व महिला पुलिसकर्मी तैनात रहीं। बड़े-बड़े ट्रालियों पर आर्केस्ट्रा का मंच लगा था। हालांकि आर्केस्ट्रा में नाचने के दौरान कुछ जगहों पर हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी। कहना न होगा कि बुधवार को पडरौना में डोल मेला था लेकिन पूरी रात बिजली रानी गुल रही जिसके परिणाम स्वरूप आधा शहर मै अंधेरा कायम रहा। शाम के बाद तो बिजली कई बार आई और गई। नतीजतन दूर दराज से मेला देखने के लिए आए लोग अंधेरे में काफी परेशान हुए।
🔴डोल मेला से लुप्त हो रही है धार्मिक झांकियां
कहना ना होगा कि धार्मिक व पारम्परिक डोल मेला अब आर्केस्ट्रा बालाओं के अश्लील डांस की रौंनक बन कर रह गयी है। नतीजतन रातभर चले मेला मे मर्यादा तार-तार होती रही। आर्केस्ट्रा के नाम पर खुलेआम नंगा नाच का दौर चलता रहा है। इसके बावजूद धर्म और संस्कृति के ठेकेदार बनने वाले संगठन व मेला संचालक धृतराष्ट्र बने बैठे हैं।
🔴नपाध्यक्ष ने अखाड़ा समितियों से मिलकर सुविधाओं का लिया जायजाडोल मेला मे पडरौना नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने समस्त डोल समिति व अखाड़ा मंडल के बीच उपस्थित होकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और नगर पालिका प्रशासन की ओर हर संभव आवश्यक सुविधा और संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी समितियों से कहा कि परम्परागत डोल मेला में किसी चीज की कमी नही होगी वह व्यक्तिगत रुप से हर समिति के सहयोग में तन, मन धन के साथ खडे रहेगें। बता दें कि नपा द्वार डोल झाँकियों वाले प्रमुख मार्गों की विशेष साफ सफाई, बिजली व्यवस्था के साथ पानी टैंकर की व्यवस्था की गयी थी। इसके साथ धूल मिट्टी की समस्या से बचने के लिए सडको पर टैंकर से पानी का छिड़काव कराया गया था। मेला के दौरान नपा के जलकल परिसर मे भक्तजनों और श्रद्धालुओं के लिए अल्पाहार व जलपान के साथ मेडिकल किट की व्यवस्था भी चेयरमैन विनय जायसवाल द्वारा कराया गया था। उन्होंने मेला के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, नपाकर्मियों, पुलिस प्रशासन सहित आमजन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के अलावा रितेश जायसवाल, आद्या राय, ब्रजेश शर्मा, आलोक चौबे, अंशु जायसवाल, संतोष चौहान, अमित तिवारी ,सबलू दुबे, राजेश जायसवाल, राजेश कुशवाहा, भास्कर शर्मा, आर्यन शर्मा, अनूप गोंड, सुनील चौहान, ललित जायसवाल, आकाश वर्मा, राहुल सिंह, गौरव रौनियार, पवन जायसवाल, मंथन सिंह, प्रदीप कुशवाहा, प्रदीप चौधरी, सन्नी सिंह, मुरारी मद्धेशिया, पिंटू साह, भोलू यादव, संतोष गुप्ता, मनीष सिंह अलावा कार्यकर्ता गण व नपा के कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment