🔵ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने का मामला
🔴व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर । जनपद के कप्तानगंज मे चंदा देवी खेतान द्वारा अपना और अपने पति के हिस्से का जमीन अपने पुत्र अनिल खेतान के नाम से पट्टा किये जाने का मामला अभी शान्त नही हुआ कि अनिल खेतान द्वारा पेट्रोल पंप के नाम पर ग्राम सभा की जमीन अपने नाम पट्टा कराने व बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर के समाजसेवी व व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मामले को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल व समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में सवाल यह उठता है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार के अफसर अनिल खेतान पर इतना मेहरबान क्यो है?
बतादे कि मौजा बसहिया उर्फ कप्तानगंज तप्पा परवरपार कप्तानगंज मे गाटा संख्या - 724 मे ग्रामसभा की 25 डिस्मिल जमीन अधिकारियों के मिलीभगत से अनिल खेतान ने पेट्रोल पंप के नाम से पट्टा करा लिया है जिस पर चौहद्दी का जिक्र किये बिना पेट्रोल पंप स्थापित है। कहना न होगा कि अनिल खेतान पुत्र मोती लाल खेतान के पास लगभग तीस एकड से अधिक भूमि है ऐसे से सवाल यह उठता है कि फिर इन्हें किस आधार पर सरकारी जमीन का पट्टा किया गया? इसके अलावा अनिल खेतान द्वारा राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से आराजी नम्बर 3252 (ग) बंजर की भूमि पर 38 डिस्मिल जमीन पर अवैध किया गया है और जिम्मेदार सूरदास बनकर योगी सरकार की एंटी भू-माफिया कानून की धज्जियाँ उडा रहे है।
No comments:
Post a Comment