मुख्यमंत्री जी ! अनिल खेतान पर अफसर इतने मेहरबान क्यो.? - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, August 18, 2024

मुख्यमंत्री जी ! अनिल खेतान पर अफसर इतने मेहरबान क्यो.?

 

🔵ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने का मामला

🔴व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल व सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

🔵 संजय चाणक्य 

कुशीनगर । जनपद के कप्तानगंज मे चंदा देवी खेतान द्वारा अपना और अपने पति के हिस्से का जमीन अपने पुत्र अनिल खेतान के नाम से पट्टा किये जाने का मामला अभी शान्त नही हुआ कि अनिल खेतान द्वारा पेट्रोल पंप के नाम पर ग्राम सभा की जमीन अपने नाम पट्टा कराने व बंजर की जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर के समाजसेवी व व्यवसायी रामनरेश अग्रहरी ने मामले को प्रमुखता से उठाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल व समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर  कार्रवाई की मांग की है। ऐसे में सवाल यह उठता है सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले के खिलाफ बुलडोजर चलाने वाली योगी सरकार के अफसर अनिल खेतान पर इतना मेहरबान क्यो है?

बतादे कि मौजा बसहिया उर्फ कप्तानगंज तप्पा परवरपार कप्तानगंज मे गाटा संख्या - 724 मे ग्रामसभा की 25 डिस्मिल जमीन अधिकारियों के मिलीभगत से अनिल खेतान ने पेट्रोल पंप के नाम से पट्टा करा लिया है जिस पर चौहद्दी का जिक्र किये बिना पेट्रोल पंप स्थापित है। कहना न होगा कि अनिल खेतान पुत्र मोती लाल खेतान के पास लगभग तीस एकड से अधिक भूमि है ऐसे से सवाल यह उठता है कि फिर इन्हें किस आधार पर सरकारी जमीन का पट्टा किया गया? इसके अलावा अनिल खेतान द्वारा राजस्व कर्मियों के मिलीभगत से आराजी नम्बर 3252 (ग) बंजर की भूमि पर 38 डिस्मिल जमीन पर अवैध किया गया है और जिम्मेदार सूरदास बनकर योगी सरकार की एंटी भू-माफिया कानून की धज्जियाँ उडा रहे है।

काबिलेगौर है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करने वाले रामनरेश अग्रहरी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज किया है कि मौजा पगार बसहिया उर्फ कप्तानगंज में कुछ दबंग लोगो द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामसभा व बंजर की जमीन अपने नाम से करा लिया गया गया है। इसमे अनिल खेतान पुत्र मोती लाल खेतान व चंदा देवी खेतान पत्नी मोतीलाल खेतान मुख्य है। रामनरेश अग्रहरी ने कहा है कि आराजी नम्बर 3252(ग) ग्रामसभा की बंजर भूमि पर अनिल खेतान ने 0.769 हेक्टेयर जमीन अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है।शिकायतकर्ता रामनरेश अग्रहरी ने अनिल खेतान की आठ आराजी नम्बरों के साथ 14.623 हेक्टेयर जमीन जिक्र किया है। उन्होने पेट्रोल पंप के लिए ग्रामसभा की जमीन अनिल खेतान के नाम पट्टा किये जाने पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही अनिल खेतान द्वारा ग्राम सभा की बंजर की जमीन पर किये गये अवैध कब्जा को मुक्त कराने की मांग की है। शनिवार को रामनरेश अग्रहरी ने कप्तानगंज तहसील सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस पर इस मामले को लेकर शिकायती पत्र दिया, जिसको जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाई करने आश्वासन दिया और कहा कि किसी भी सूरत मे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नही होने दिया जायेगा।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here