🔴 31 जुलाई को सूर्य प्रकाश उत्सव के अवसर पर जिले के तुर्कपट्टी स्थित सूर्यमंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। इस वर्ष सूर्य प्रकाश उत्सव पर देश और विदेश के 151 नदियों की पवित्र जल से भगवान सूर्य की प्रतिमा का अभिषेक किया जाएगा। 29 जुलाई को देश-विदेश से इकट्ठा की गयी पवित्र नदियों के जल की कलश यात्रा काशी के दक्षिण द्वार शूलटंकेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा।
यह कहना है पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय का। पडरौना नगर के हनुमान इण्टर कालेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राय ने बताया कि 29 जुलाई को काशी से कुशीनगर के लिए प्रस्थान होने वाला कलश यात्रा मार्कण्डेय महादेव कैथी धाम तत्पश्चात ऋषि दत्तात्रेय से चंद्रमा ऋषि और स्वयंभू भगवान शंकर के स्थान भंवरनाथ आजमगढ़ पहुंचेगी जहां यह यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद 30 जुलाई को दुर्वासा ऋषि धाम से उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह के द्वारा तमसा और मंजूषा नदियों का जल भरने के उपरांत यह कलश यात्रा जल समिति के सदस्यों के माध्यम से आगे के लिए प्रस्थान करेगी और प्रभु राम के जन्मभूमि अयोध्या पहुंचेगी जहां उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राम जन्मभूमि आंदोलन के स्तंभ रहे विनय कटियार द्वारा जल सौंपा जाएगा। इसके बाद यह कलश यात्रा कबीर की तपस्थली मगहर होते हुए गुरु गोरखनाथ की नगरी गोरखपुर से कुशीनगर पहुंचेगी। फिर 31 जुलाई को अहिरौली दान में मां नारायणी का जल भरने के उपरांत यह यात्रा सूर्य मंदिर तुर्कपट्टी के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान किसान डिग्री कॉलेज सेवरही से देश के विभिन्न मठों के साधु संत इस कलश यात्रा का नेतृत्व करेंगे इसमे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ,दंडी स्वामी अनंतानंद महाराज, विंध्यवासिनी धाम के मुख्य सिंगारिया शिवजी महाराज के साथ इस जनपद प्रमुख मठों के महंतगण उपस्थित रहेंगे। पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इस कलश यात्रा में दो हजार कन्याएं प्रतिभा करेंगी। उन्होंने बताया। कि यात्रा तुर्कपट्टी सूर्य मंदिर पहुंचने के उपरांत भगवान सूर्य का अभिषेक, हवन और भंडारा का दिव्य आयोजन किया गया है ।इस आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य रसद राज्य मंत्री और जनपद कुशीनगर के प्रभारी सतीश शर्मा जी के साथ पूर्व मंत्री श्रीमती स्वाति सिंह और पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी जी उपस्थित रहेंगे। अंत मे उन्होने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment