पशु तस्करों के साथ बरामद पिकअप चर्चा मे - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, June 12, 2024

पशु तस्करों के साथ बरामद पिकअप चर्चा मे

 

🔴भाजपा मण्डल अध्यक्ष का नाम भी चर्चाओं के बाजार मे

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । बीते दिनों जनपद के तरयासुजान पुलिस द्वारा प्रतिबंधित पशुओं से लदी पकडी गयी दो पिकअप गाडी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चाओ का सबब यह है कि तस्करों के पास से पुलिस ने जिन दो पिकअप गाडियों को पशुओं के साथ बरामद किया है उनमे से एक पिकअप भाजपा  के मण्डल अध्यक्ष के भतीजे की बताई जा रही है। इतना ही नही चर्चाओं के बाजार मे इस बात कि चर्चा भी खूब है कि  मण्डल अध्यक्ष अपने रसूख के दम पर इस धंधे मे लिप्त कारोबारियों और पुलिस तंत्र के बीच सेतू की भूमिका का निर्वाहन कर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस अवैध कारोबार को बढावा दे रहे है। इन चर्चाओ में कितनी सच्चाई है यह निष्पक्ष जांच का विषय है लेकिन इस बात से इंकार भी नही किया जा सकता है कि धुआं वही उठता है जहां आग लगती है। 

🔴फ्लैशबैक 

कहना न होगा कि जनपद मे अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ नकेल कसने की गरज से पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत 9 जून  को थाना तरयासुजान पुलिस टीम द्वारा हफुआ चतुर्भुज के समीप तीन पशु तस्करों को पकडा गया। इस दौरान पुलिस ने इन तस्करो के पास से दो पिकअप वाहन से बध के लिए ले जायी जा रही छह राशि गोवंश (3 राशि गाय व 3 राशि बछड़ा) की बरामदगी की गयी थी। पुलिस के हत्थे चढे तस्करो मे राम एकबाल यादव पुत्र स्व0 तीला यादव साकिन कोइन्दहा थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, विजय सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह साकिन जवही नरेन्द्र थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर तथा मनीष कुमार पुत्र हरेराम राय निवासी रौजा पोखरा थाना मौफसिल जनपद सिवान (बिहार) शामिल है।  बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 185/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर तस्करो को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक पकडे के तस्करो के पास से गोवंशीय पशु (3 राशि  गाय व 3 राशि बछड़ा), दो अदद पिकअप  यूपी 57 एटी 8161, यूपी 57 एटी 8427 बरामद किया गया। बताया जाता है कि इनमे से यूपी 57 एटी-8161 नम्बर वाली पिकअप गाडी भाजपा के मण्डल अध्यक्ष के भतीजे की गाडी है। मजे कि बात यह है कि पुलिस की जद मे पशुओं से लदी पिकअप तो है लेकिन पिकअप मालिक के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नही गयी जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पशु तस्करी पर रोक लगाने की गरज से पशु तस्करी मे प्रयुक्त वाहन और वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने फरमान जारी कर रखा है। बावजूद इसके वाहन स्वामी के खिलाफ कोई कार्रवाई नही होना अपने आप मे एक सवाल है बल्कि चर्चा का बाजार भी गर्म है।

प्रतिकात्मक फोटो 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here