🔴भाजपा और गठबंधन में सीधा मुकाबला
🔵2633 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न हुआ मतदान
🔴कुर्सी पर पैर फेककर नबाबी ठाट मे अरामतलब रहे निर्वाचन कन्ट्रोल रुम के प्रभारी, पानी के लिए तरसते रहे कर्मचारी
🔵 संजय चाणक्य
कुशीनगर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में शनिवार को शाम छह बजे तक 57.29 फीसदी मतदाताओं ने वोट की चोट देकर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभायी। यहा भाजपा से विजय दूबे लगातार दुसरी बार चुनाव लड़ रहे है। गठबंधन प्रत्याशी से भाजपा की सीधी टक्कर है।
बतादे कि कुशीनगर संसदीय क्षेत्र में शनिवार को सुबह सात बजे 2633 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। इसमें कुल 57.29 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरुष-महिला के साथ थर्ड जेंडर भी शामिल हैं। विधान सभावार मतों पर नजर दौडायें तो खड्डा विधानसभा मे सर्वाधिक 60.18 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले है जबकि हाटा विधानसभा मे 56.36 फीसदी कुशीनगर विधानसभा में 55.45 पडरौना विधानसभा मे 57.52 प्रतिशत व रामकोला विधानसभा में 55.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
🔴 नौ प्रत्याशी मैदान मेकहना न होगा कि वर्ष - 2024 के लोकसभा चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें भाजपा से विजय कुमार दूबे, गठबंधन से सपा प्रत्याशी अजय प्रताप, बसपा से शुभनारायण चौहान व राष्ट्रीय शोषित पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से वेद प्रकाश मिश्रा, भारतीय लोकनायक पार्टी से सुनील शुक्ला, आजाद अधिकार सेना पार्टी से हरिकेश, निर्दल से अमीय उपाध्याय, निर्दल से रामचंद्र सिंह शामिल है।
🔴जीत की हैटट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने विजय को किया रिपिट
गौरतलब है कि कुशीनगर लोकसभा सीट पर जीत की हैटट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने वर्तमान सांसद विजय कुमार दूबे को लगातार दुसरी बार प्रत्याशी बनाया है। विजय दूबे से पहले वर्ष 2014 में राजेश पांडेय यहां से भाजपा के सांसद बने थे।
🔴सपा ने कुर्सी-सैथवार को साधने के लिए अजय प्रताप को मैदान मे उतारा
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सैंथवार अजय प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है। सबब यह है कि कुशीनगर क्षेत्र कुर्मी-सैंथवार बहुल है। यहा कुर्मी - सैथवार समाज को साधने के लिए सपा ने गठबंधन से अजय को प्रत्याशी बनाकर भाजपा को घेरने की कोशिश की है। नतीजतन लडाई आपने-सामने की है। भाजपा ने इसकी काट के लिए राज्यसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह को आगे किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आरपीएन सिंह कुर्मी - सैथवार बिरादरी को भाजपा के पाले मे करने में कितना सफल होते है।
🔴स्वामी प्रसाद बिगाड़ सकते हैं बीजेपी का खेल
राजनीतिक एक्सपर्ट कहते हैं कि अभी जो माहौल दिख रहा है, उसके मुताबिक भाजपा और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुशीनगर में हुई अखिलेश यादव की जनसभा में जिस तरह की भीड़ दिखाई दी, वो चौंकाने वाली थी। जबकि, अब तक यहां भाजपा के भी कई बड़े नेताओं ने सभा की है। लेकिन, उनकी सभाओं में भीड़ जुटाने के बाद भी यह स्थिति देखने को नहीं मिली। अगर जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां से 3 बार स्वामी प्रसाद मौर्य भी विधायक रह चुके हैं। यहां कुशवाहा बिरादरी के वोट भी ज्यादा हैं। ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य का वोट भी इंडी गठबंधन को जाता हुआ दिख रहा है। सैंथवार समाज के लोग भी भाजपा से नाराज हैं और इनका वोट भी इंडी गठबंधन को जाता हुआ दिख रहा है। इसके बावजूद मुकाबला कडा है भाजपा को यादव, मुसलमान और सैथवार बिरादरी को छोड हर वर्ग का वोट मिला है ऐसी चर्चा है।
🔴 दो-दो घंटे मत प्रतिशत रिपोर्ट
सवेरे सात वजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होते ही मतदाताओं के पोलिंग बूथों पर पहुँचने का सिलसिला शुरू हो गया था। प्रारंभिक दो घण्टों के दौरान कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में शामिल खड्डा विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर 13.70 प्रतिशत मतदान हुआ था, तो पडरौना विधानसभा क्षेत्र में 13.08 प्रतिशत। कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में इन दो घण्टों के दौरान 13.75 प्रतिशत, हाटा विधानसभा क्षेत्र में 13.72 प्रतिशत और रामकोला विधानसभा क्षेत्र में 13.30 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली थी। यानी सवेरे नौ वजे तक कुशीनगर सीट से अपने सांसद का चुनाव करने के लिए 13.51 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। इसके दो घण्टे वाद यानी पूर्वान्ह 11 वजे तक खड्डा विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत वढ़कर 28.00 हो गया था, तो पडरौना विधानसभा क्षेत्र में 27.39 प्रतिशत हो चुका था। कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में पूर्वान्ह 11 बजे तक 28.29 प्रतिशत, हाटा विधानसभा क्षेत्र में 28.59 प्रतिशत और रामकोला विधानसभा क्षेत्र में 28.04 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। यानी मतदान की प्रक्रिया के दौरान प्रारंभिक चार घण्टों में कुशीनगर लोकसभाई सीट पर मतदान का प्रतिशत वढ़कर 28.05 हो गया था। अपरान्ह एक वजे मतदान का प्रतिशत वढ़कर खड्डा विधानसभा क्षेत्र में क्रमशः 39.00, पडरौना विधानसभा क्षेत्र में 39.27, कुशीनगर विधानसभा क्षेत्र में 39.72, हाटा विधानसभा क्षेत्र में 40.42 व रामकोला विधानसभा क्षेत्र में 40.13 हो गया था। इस तरह अपरान्ह एक वजे तक कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के 39.72 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे।
अपरान्ह तीन वजे कुशीनगर लोकसभा सीट पर मतदान का प्रतिशत बढ़कर 48.48 हो चुका था। उस वक्त तक खड्डा विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान हुआ था, तो पडरौना विधानसभा क्षेत्र में 49.23 प्रतिशत मतदान हो चुका था। कुशीनगर, हाटा व रामकोला विधानसभा क्षेत्रों में अपरान्ह तीन वजे तक क्रमशः 48.77 प्रतिशत, 46.69 प्रतिशत व 43.07 प्रतिशत हुआ था। सायंकाल पाँच वजे कुशीनगर लोकसभा सीट में मतदान का प्रतिशत 56.04 दर्ज किया गया। उस वक्त तक इस लोकसभा क्षेत्र के खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा व रामकोला विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 58.79, 56.46, 55.45, 53.13 व 54.55 दर्ज किया गया था। जवकि देवरिया लोकसभा सीट के इस जिले में स्थित फजिलनगर व तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्रों में क्रमशः 53.55 व 54.00 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम छह बजे मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र में शामिल पाँच विधानसभा क्षेत्रों खड्डा, पडरौना, कुशीनगर, हाटा व रामकोला में मतदान का प्रतिशत क्रमशः 60.18, 57.52, 56.68, 56.35 व 55.93 दर्ज किया गया। यानी कुशीनगर लोकसभाई सीट के लिए कुल 1874942 मतदाताओं में से 57.29 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि तरह देवरिया लोकसभा क्षेत्र में शामिल इस जिले के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में 54.77 प्रतिशत व तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला है। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर प्रयुक्त इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के पडरौना स्थित उदित नारायण इण्ट रमीडिएट कालेज व उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसरों में वनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा कराये जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया, जो देर रात अनवरत तक जारी रहा।
🔴स्ट्रांग रूम मे सुरक्षित जमा हुआ ईवीएम
कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर प्रयुक्त ईवीएम उदित नारायण इण्टरमीडिएट कालेज के परिसर में वनाये गये स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया है, तो देवरिया लोकसभा क्षेत्र में शामिल इस जिले के दोनों-फाजिलनगर व तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्रों के पोलिंग बूथों पर प्रयुक्त ईवीएम को इण्टरमीडिएट कालेज के परिसर से सटे स्थित उदित नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में वनाये गये स्ट्रांग रूम में सुरक्षित की गयी हैं।
🔴 कन्ट्रोल रुम में पानी के लिए तरसते रहे कर्मचारी
लोकसभा चुनाव मे शिकायतो के निस्तारण व सूचनाओं को उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर चुनाव कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया था जिसके प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय को बनाया गया था। यहां ड्यूटी कर रहे कर्मचारी भूखे-प्यासे तडफराते रहे और कन्ट्रोल रुम के प्रभारी नबाबी ठाट मे कुर्सी पर पैर फेककर आराम फरमाते रहे। मीडिया जब उनके पास पहुची तो साहब नबाबी ठाट में कुर्सी पर पैर फेककर आरामतलब स्थिति में थें। उनके पूछा गया कि यहा पानी कि कोई व्यवस्था नही है क्या? तो साहब नबाबी ठाट कि स्थिति मे ही (कुर्सी पर पैर फेककर) बोले नही पानी कि कोई व्यवस्था नही है हम तो खुद घर से लेकर आये है।
🔴 वोट डालने का धरा रह गया अरमान
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जहा चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए तमाम कोशिशें की थी वही कर्मचारियों के लापरवाही के कारण बहुत से लोग वोट नहीं डाल सके। अनुमान है कि शहर के तीन हजार से अधिक लोगों का मतदाता सूची से नाम गायब होने के कारण वह अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह गए। वोट न डाल पाने का मलाल उनके चेहरे पर साफ झलक रहा और वह निर्वाचन व्यवस्था को कोसते नजर आए। शहर के चर्चित चिकित्सक डाॅ. संदीप अरुण श्रीवास्तव ने सिस्टम पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो जारी किया। वह 18 वर्ष की आयु से लगायत हर चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे है। इस बार लोक सभा चुनाव में जब वह वोट डालने बूथ पर पहुचें तो मतदाता सूची से उनका नाम गायब था। डाॅ. संदीप ने वही से वीएलओ प्रभूनाथ पाण्डेय को फोन कर मतदाता सूची मे नाम न होने का कारण जानने का प्रयास किया तो बीएलओ प्रभूनाथ पाण्डेय ने बडी ही निर्लज्जता से कहा कि डाक्टर सूची मे नाम नही है तो अब कुछ नही हो सकता आपको जो करना है कर लिजिए। नतीजतन बीएलओ के बेरुखी से आहत डाॅ. संदीप ने वीडियो जारी कर सिस्टम पर सवाल खडा किया।
No comments:
Post a Comment