कुशीनगर । सातवे व अंतिम चरण के मतदान मे कुशीनगर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है। सुबह 9 बजे तक 13.37 फीसदी व 11 बजे तक 27.9 फीसदी तक मतदान हुआ था। शाम को 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर रहे हैं। डीएम ने जनपदवासियों से घर से निकल कर मतदान करने की अपील की।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल परिवार सहित जिला मुख्यालय से सटे बेलवा मिश्र पिंक बूथ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने स्याही का निशान दिखाते हुए सेल्फी भी खिंचवाई। डीएम ने लोगों से मतदान करने की अपील की।
🔴संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
कुशीनगर में 1480 मतदान केंद्र और 2,633 बूथ बनाए गए हैं। 98 मतदान केंद्र के 161 बूथ ऐसे हैं जो संवेदनशील हैं। संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। लोकसभा क्षेत्र के 50 प्रतिशत बूथों की वेबकास्टिंग करने का इंतजाम किया गया है।
🔴17 जोनल और 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनातजिला प्रशासन ने सकुशल और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं, इसके लिए 17 जोनल मजिस्ट्रेट और 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में वोटर को छोड़कर किसी के प्रवेश की अनुमति नहीं है। बूथों पर यूपी पुलिस के साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
No comments:
Post a Comment