🔴हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनो ने थाने के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन
🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर। जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना गांव मे बीती रात वोटिंग को लेकर शम्भू चौधरी सहित व्यक्तियों ने एक बुजुर्ग को लाठी-डण्डे से पीटकर मौत के नींद सुला दिया जबकि पिता को बचा रहा पुत्र घायल है। परिजनों ने हत्यारो की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को थाने के सामने मृतक का शव रखकर प्रर्दशन किया। आक्रोशित परिजनो को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराने के प्रयास किया किन्तु मृतक के घर वाले हत्यारे शम्भू और अन्य की गिरफ्तारी पर अडिग रहे। चूकि घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन देने के बाद मृतक परिवार के लोग किसी तरह शांत हुए। इसके बाद पुलिस को कब्जे मे पोस्टमार्टम के भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात शुक्रवार को जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र बघपरना गांव के निवासी अमित पाठक पुत्र राधेश्याम पाठक के घर सामने इसी गांव के निवासी शम्भू चौधरी पुत्र वैजेन चौधरी, अंकित चौधरी , नितेश चौधरी पुत्र शम्भू चौधरी व अभिषेक चौधरी पुत्र ओमप्रकाश चौधरी के बीच वोटिंग को लेकर पहले कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते चौधरी परिवार के लोगो ने अमित पाठक पर लाठी-डण्डा के साथ हमला कर दिया। बताया जाता है कि जान बचाने के लिए अमित अपने घर भागा तो हमलावर घर में घूसकर मारने लगी तभी बेटे को पिटता देख पिता राधेश्याम पाठक बीच-बचाव करने लगे। इसके बाद हमलावर राधेश्याम पर टूट पडे और लाठी-डण्डे से बुरी तरह पीटकर मरणासन्न अवस्था मे पहुंचाकर फरार हो गये। परिजन आनन-फानन मे पिता-पुत्र को रात मे ही कोटवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सको ने पिता राधेश्याम पाठक की नाजुक स्थित को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर जाते ले जाते समय रास्ते मे ही राधेश्याम की मृत्यु हो गयी।
🔴 परिजन बोले-मृतक के परिजनों का कहना है कि वोट डालने को लेकर शम्भू चौधरी सहित अन्य लोगो से बहस शुरू हुई दबंगों ने पूछा कि कौन सी पार्टी को वोट दोगे? इस पर अमित ने भाजपा को देने की बात कही जिस पर शम्भू चौधरी, अंकित घौधरी, नितेश चौधरी आदि ने सपा को वोट करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद वह लोग अमित को मारने लगे, अमित जब जान बचाने के लिए घर मे भाग कर आया तो वह लोग घर घुसकर पिता राधेश्याम को लाठी-डण्डा से पीटने लगे और बुरी तरह से पीट कर फयार हो गये।
🔴थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन
परिजन शनिवार को सुबह मृतक राधेश्याम का शव लेकर थाने पर पहुचे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गेट के सामने शव रखकर प्रर्दशन करने लगे। परिवार के साथ-साथ कुछ गांव वाले भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया और भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
🔴 आरोपियों की तलाश जारी
नेबुआ नौरंगिया पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दबंग गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
No comments:
Post a Comment