शिक्षको की गुण्डई : गेट बंद कर परीक्षार्थियों को दौडा-दौडा कर पीटा, छात्र बेहोश - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, May 5, 2024

शिक्षको की गुण्डई : गेट बंद कर परीक्षार्थियों को दौडा-दौडा कर पीटा, छात्र बेहोश

 

🔵 मौके पर पहुंची पुलिस को देख गुण्डा बने शिक्षक कालेज से फरार

🔴 महाविद्यालय के प्रबंधक, चार शिक्षक और बीस अज्ञात पर मुकदमा दर्ज 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । जनपद के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल गायघाट में संचालित बद्री नरायण महाविद्यालय में शनिवार को गुरु-शिष्य का रिश्ता कलंकित हुआ है। यहां शिक्षको ने गुरु की मर्यादा को ताक पर रखकर एक छात्र को दौडा- दौड़ाकर तब तक पीटा जब तक वह छात्र मरणासन्न अवस्था मे पहुंचकर बेहोश न हो गया। बताया जाता है कि इन अध्यापकों के सिर पर इस कदर खून सवार था कि बीच बचाव करने पहुचा एक अन्य छात्र को भी इन शिक्षको ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। घायल छात्रों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल छात्र के पिता के तहरीर पर महाविद्यालय प्रबंधक डाॅ. केडी सिंह, शिक्षक सर्वेश दूबे पवन जायसवाल, धवन जायसवाल, अमित जायसवाल के अलावा बीस अज्ञात लोगो के खिलाफ प्राणघातक हमला समेत कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।

बतादे कि जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के बाबू विष्णु प्रताप सिंह स्मारक महाविद्यालय बभनौली बरवा बाजार के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जंगल गायघाट में संचालित बद्री नारायण महाविद्यालय को बनाया गया है। बभनौली (रामकोला) निवासी अभिषेक जायसवाल शनिवार की सुबह बीएससी तृतीय वर्ष जन्तु विज्ञान का परीक्षा देने आया था। बताया जाता है कि पेपर खत्म होने के बाद परीक्षार्थी कालेज से बाहर निकलने लगे। इस दौरान अभिषेक भी परीक्षा कक्ष से बाहर निकल रहा था तभी शिक्षको ने उसे रोक लिया और जब सभी परीक्षार्थी बाहर निकल गये तो कॉलेज का गेट बंद कर शिक्षकों ने 22 वर्षीय अभिषेक जायसवाल पुत्र कैलाश जायसवाल को  दौडा-दौडा कर बेरहमी से पीटने लगे यह देख मंसाछापर गांव निवासी छात्र मुकुंद जायसवाल बीच बचाव  करने पहुचा तो शिक्षकों ने उसकी भी जमकर पिटाई की और तब तक दोनों परीक्षार्थियों को पिटते रहे जब तक वह अचेत न हो गए। शिक्षको की गुण्डई और छात्रों के मरणासन्न स्थिति की जानकारी जब अन्य छात्रो को हुई तो वह कालेज पहुंचे और अभिषेक को जिला मुख्यालय रवीन्द्रनगर स्थित मेडिकल कॉलेज ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, मुकुंद के घर वाले उसका इलाज एक निजी अस्पताल में करा रहे हैं। इधर  मारपीट की सूचना पर कॉलेज पहुंची पुलिस को देख शिक्षक फरार हो गए।


🔴 एक दिन पहले शिक्षक सर्वेश दूबे ने छात्र को दिया था गाली, हुई थी कहासुनी 

कालेज के छात्रों की माने तो शुक्रवार को परीक्षा के दौरान नकल को लेकर बीएससी के परीक्षार्थी इमरान को कक्ष निरीक्षक सर्वेश दुबे ने अपशब्द कह दिया था। इसको लेकर छात्र इमरान और शिक्षक सर्वेश में कहासुनी हुई। इसके बाद इमरान अपने मोहल्ले के युवकों को बुलाकर विवाद किया था। इसी डर से कि शिक्षक उसकी पिटाई न करे वह शनिवार को परीक्षा देने नहीं आया। इधर शिक्षकों ने शुक्रवार की घटना का सीसीटीवी फुटेज देखा तो अभिषेक जायसवाल और मुकुंद बीच-बचाव करते हुए दिखे। उसके बाद शिक्षको के सिर पर ऐसे खून सवार हुआ कि गुरु-शिष्य की मर्यादा को तार-तार कर दोनो छात्रों को पीट पीट मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिये। 

🔴सीसीटीवी में गायब मिली घटना की फुटेज

मारपीट के बाद शनिवार को शिक्षको द्वारा अभिषेक व मुकुंद की बेरहमी से पिटाई किये जाने की जानकारी जब पुलिस को हुई तो इंस्पेक्टर पडरौना सुशील शुक्ला मयफोर्स कॉलेज पहुंचे। पुलिस को देख मारपीट करने वाले शिक्षक पीछे के गेट से फरार हो गये। पूछताछ में शिक्षकों ने मारपीट की घटना को गलत बताया। पुलिस ने कॉलेज में लगे सीसीटीवी की फुटेज की जांच की तो परीक्षार्थियों ने मारपीट का जो समय बताया था। उस समय की फुटेज डिलीट कर दी गई थी। परीक्षार्थियों ने साजिश के तहत सीसीटीवी की फुटेज डिलीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, छह मिनट की फुटेज डिलीट की गई है।

🔴 पिता के तहरीर पर  मुकदमा दर्ज 

मारपीट के बाद बुरी तरह घायल परीक्षार्थी अभिषेक जायसवाल के पिता कैलाश जायसवाल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने महाविद्यालय के प्रबंधक डाॅ. केडी सिंह, शिक्षक सर्वेश दूबे, पवन जायसवाल, धनव जायसवाल, अमित जायसवाल और 20 अज्ञात लोगों पर प्राणघातक हमला समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर किया है। जबकि शुक्रवार को हुए विवाद के बाद पुलिस ने शिक्षक सर्वेश दूबे की तहरीर पर नौका टोला निवासी इमरान अंसारी, शिवम जायसवाल, मेराज और नवाब पर मारपीट का केस दर्ज किया था। अब सवाल यह उठता है कि जब शुक्रवार की घटना को लेकर महाविद्यालय के शिक्षक सर्वेश दूबे ने चार छात्रों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया था तो फिर शनिवार को अभिषेक और मुकुंद को बेरहमी से क्यो मारा ? 

🔴 एएसपी बोले

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार चल रहे शिक्षकों की तलाश की जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में घायल परीक्षार्थी का इलाज चल रहा है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here