🔵राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा देवर्षि नारद जयंती पर आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह
🔴देवर्षि नारद पत्रकारिता के है प्रेरणास्रोत - मनोजकांत
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा देवर्षि नारद की जयंती पर पडरौना नगर के श्याम अतिथि भवन में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही वक्ताओं ने देवर्षि नारद की तरह सत्याग्रही बनकर पत्रकारो को अपनी लेखनी से समाज को जागरूक करने पर बल दिया।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रधर्म प्रकाशन लिमिटेड के निदेशक व सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत ने कहा कि वर्तमान समय की पत्रकारिता में देवर्षि नारद से प्रेरणा लेने की जरूरत है। देवर्षि नारद हमारे संस्कृति मे पूजनीय है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत मे समाचारों का विशेष योगदान है। हमे अपनी पत्रिकारिता के माध्यम सें जनकल्याण की सूचना को सामने लाना ही हमारी आर्दश पत्रकारिता है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में पत्रकार अपनी लेखनी से समाज को जागरूक करते रहे जिससे सफल लोकतंत्र की देश मे स्थापना हुई। मनोजकांत ने कहा कि चिंतन व्यवहारिक होना चाहिए। देवर्षि नारद का शील ही संदेश है। नारद केवल संचालक ही नही वरन उद्वारक भी है। उन्होंने कहा कि हमे पत्रकारिता की पूर्णता तक जाना चाहिए। पत्रकारिता एक दीपक के समान है जिसका कार्य अन्तत चलते रहना है। पत्रकारिता सत्य और तथ्य पर अधारित है जो स्वस्थ समाज के निर्माण मे अहम भूमिका का निर्वाह करते है।
No comments:
Post a Comment