आठ प्रत्याशियों का पर्चा खारिज, दस मैदान मे - Yugandhar Times

Breaking

Wednesday, May 15, 2024

आठ प्रत्याशियों का पर्चा खारिज, दस मैदान मे

🔴 17 मई को नामांकन पत्र वापसी के बाद आवंटित होगा चुनाव चिन्ह 

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । लोकसभा चुनाव के अन्तिम चरण मे संपन्न होने वाले मतदान के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को हुई। इसमें आठ उम्मीदवारों का पर्चा विभिन्न त्रुटियों व कमियों के कारण खारिज कर दिया गया।

गौरतलब है कलेक्ट्रेट परिसर में  स्थित जिला मजिस्ट्रेट कक्ष में 15 मई को नामांकन पत्र जांच प्रकिया के दौरान दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान दलीय व निर्दलीय दस प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए जबकि आठ नामांकन प्रपत्र विभिन्न कमियों के चलते खारिज कर दिये गए। इस दौरान दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रस्तावक व समर्थक मौजूद रहे। कहना न होगा कि प्रेक्षक दीपांकर चौधरी व जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की मौजूदगी मे भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नामांकन पत्रों की जांच की गयी। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर पुलिस बल तैनात रहा। आयोग के निर्देश के क्रम में 17 मई को नाम वापसी के साथ चुनाव चिन्हो का आवंटन किया जायेगा। इसके बाद चुनावी रणभूमि में मौजूद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो सकेगी। 

🔴वैध नामांकन पत्र

भारतीय जनता पार्टी के विजय दूबे, समाजवादी पार्टी से अजय प्रताप, बहुजन समाज पार्टी से शुभ नरायण चौहान राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा रामचंद्र सिंह, सुनील कुमार शुक्ला, हरिकेश, वेदप्रकाश, उत्कृष्ट मौर्य, अमीय उपाध्याय द्वारा दाखिल किया पर्चा वैद्य पाया गया है। 

🔴खारिज हुए इनके पर्चे

लोकसभा चुनाव मे दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे भाग्य आजमाने के लिए अन्य उम्मीदवारों ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसमे अपना दल युनाइटेड से अमीरुद्दीन, आल इण्डिया फारवर्ड ब्लाक से राजू पटेल के साथ साथ अतुल निषाद, श्याम बिहारी, उमेश, शिवकुमार, मोसाहेब, प्रियेश ने निर्दल उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी जताई थी किन्तु इन सभी के नामांकन पत्र अपूर्ण, अनिवार्य प्रपत्रों व हस्ताक्षर के अभाव सहित अन्य कमियों के कारण खारिज कर दिया गया। 

🔴  रिटर्निंग अफसर बोले

जिला निर्वाचन अधिकारी /रिटर्निंग अफसर उमेश मिश्रा ने बताया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेक लिस्ट दिया गया था। सभी प्रत्याशियों को सभी प्रपत्रों के बारे में अवगत अवगत भी कराया गया था। इसके बावजूद त्रुटियां व कमियां पायी गयी। उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी 17 मई तक अपना नामांकन वापस ले सकते है। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा, सहायक रिटर्निंग अफसर व्यास नरायण उमराव सहित दलीय व निर्दलीय प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here