अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने दाखिला किया पर्चा - Yugandhar Times

Breaking

Tuesday, May 14, 2024

अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने दाखिला किया पर्चा

🔴नामांकन के अन्तिम दिन पांच उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन आल इण्डिया फाॅरवर्ड ब्लाक से राजू समेत पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। बुधवार 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन पत्रों की वापसी के साथ चुनाव चिह्नों का भी आवंटन किया जाएगा। उसके बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से राजू पटेल ने अपना पर्चा दाखिल किया, जबकि मोहम्मद साहेब निर्दल, प्रियश निर्दल, उत्कर्ष मौर्य - निर्दल व अमीय उपाध्याय  निर्दल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा है।  इसके अलावा   सपा प्रत्याशी अजय प्रताप ने पुन: 2 सेट में तथा बसपा प्रत्याशी शुभनारायन चौहान ने 1 सेट में अतिरिक्त नामांकन पत्र दाखिल किया। इस तरह अब तक विभिन्न दलों व पार्टियों से कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है। गौरतलब है कि कल दिनांक 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 17 मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। धाम वापसी के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here