🔴लोकगीत, लोकनृत्य और हास्य कविताओं के बरसे रंग
🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । पडरौना नगर के एक मैरेज हाल मे हर्षोंल्लास के साथ संपन्न हुई बसंतोत्सव कार्यक्रम अद्भुत, अकल्पनीय रहा। रविवार को रेडियो प्रज्ञा, विमर्श साहित्यक संस्थान, सिटी क्लब और पिंजरा पोल गौशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कविओ और कलाकारों द्वारा की गयी प्रस्तुति अविस्मरणीय रहा। यहां हास्य कवियों ने जहां अपने चुटीली रचनाओं के जरिए श्रोताओं से खूब ठहाके लगवाए और व्यंग्य बाण छोडकर समाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए गम्भीर चिन्तन पर विवश कर दिया वही कलाकारों की मनोहारी नृत्य व गीतकारों की पारम्परिक लोकगीत ने सबका मन मोह लिया।
🔴 दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शंखनाद
इसके पूर्व क्षेत्रीय सांसद विजय कुमार दुबे, सदर विधायक मनीष जायसवाल, उत्तर प्रदेश संगीत एवं नाट्य कला अकादमी के मनोनीत सदस्य, एवं भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय लोकगीत गायक राकेश श्रीवास्तव, यूएनपीजी कॉलेज के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद सिंह, डॉ. रामनरेश दुबे, शिवेंद्र पांडे,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनीष भाई , रेडियो प्रज्ञा के प्रबंध निदेशक परशुराम श्रीवास्तव, श्री पिंजरापोल गौशाला के अध्यक्ष सावर गोयल, सिटी क्लब के अध्यक्ष रवि लोहिया ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित एवं मां शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शंखनाद किया। हुआ।
🔴 कलाकारों को किया गया सम्मानित
समापन से पूर्व कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भाजपा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय, चिकित्सक डॉक्टर अरुण कुमार गौतम, डॉ संदीप अरुण श्रीवास्तव, भाजपा जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ला और मीडिया प्रभारी विश्व रंजन ने सभी कलाकारो व कवियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विमर्श साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक आर के भट्ट " बावरा ' ने जहा अपने शब्द सुमन से सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया वही विमर्श साहित्यिक सामाजिक सेवा संस्था के उपाध्यक्ष ज्ञानवर्धन गोविंदराव, सचिव जय कृष्णा शुक्ला, उप सचिव आफताब आलम,श्री पिंजरापोल गौशाला के मंत्री अखिलेश गोयल ने अतिथियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह और बुके देकर अभिवादन किया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन कवि अनूप मिश्रा ने किया।
🔴 कार्यक्रम की सभी ने की सराहना
सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि लोकगीतों और लोक परंपराओं के संरक्षण के लिए यह कार्यक्रम ऐतिहासिक है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति और लोक परंपराओं से परिचित होने व समझने का अवसर मिलता है। सदर विधायक मनीष जायसवाल मंटू ने आयोजख मंडल भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर जोर दिया। पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकगीत और लोकनृत्य, लोक आत्मा की अभिव्यक्ति हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश राय ने कहा कि कलाएं मनुष्य की कोमल भावनाओं की वाह्यअभिव्यक्ति है। अंतर्राष्ट्रीय लोकगीत गायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि लोकगीतों के संरक्षण के लिए जीवन समर्पित है। इस तरह का जब भी आयोजन होगा मैं सदैव उपस्थित रहूंगा।विमर्श के संरक्षक तथा सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर संदीप अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि अपनी मिट्टी के महत्व को अपनी अगली पीढ़ी को सौपना ही हमारी जिम्मेदारी है।शिवेंद्र पांडे ने भोजपुरिया लोक संस्कृति को दुनिया का सबसे समृद्ध लोक संस्कृति बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेडियो प्रज्ञा मैनेजर तेज नारायण श्रीवास्तव, सागर पाण्डेय , नवनीत पाण्डेय , दीपक का सराहनीय योगदान रहा।
🔴 उपस्थित रहे
इस अवसर पर भाजपा नेता विजय पांडे, धनंजय तिवारी, प्रवीण कुमार गुंजन, समाजवादी पार्टी के शाहिद लारी, डॉ, संजय गुप्ता, व्यापारी अजय गुप्ता, डॉ. केपी गौड़, श्रीमती डॉक्टर सुनीता पांडे, श्रीमति मीनू जिंदल , श्रीमती कालिंदी त्रिपाठी,डॉ. धनंजय मिश्रा, डीके पाण्डेय, नव्या, कार्तिकेय सिंह, आलोक पाठक, मोनिका, सवेरा सेवा संस्थान से प्रबंधक साज्जन रैना, दुर्गेश, सुश्री सुनीता कुशवाहा, संतोष कुमार, संदीप त्रिपाठी, विनय उपाध्याय, संजय चाणक्य, ज्योतिभान मिश्रा, पवन मिश्रा, मोहम्मद नईम, कृष्ण मोहन पांडे, आदित्य श्रीवास्तव, अर्जुन वेदांत, गौरव, आकाश महेशपुरी, महेंद्र पांडे, सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment