.... और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काटने लगी गेहू की फसल - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, April 21, 2024

.... और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट काटने लगी गेहू की फसल

 

🔴 ज्वाइंट मजिस्ट्रेट   उत्पादन का जायजा लेने क्रॉप कटिंग कराने पहुची खेत मे

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

 कुशीनगर। जनपद के कसया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन एक गांव मे  शनिवार को खेत में जाकर  स्वयं जाकर गेहूं की कटाई की। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को गेहूं काटते हुए देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए। वह क्रॉप कटिंग कराकर उत्पादन का जायजा लेने गई थीं। बताया जाता है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चिलचिलाती धूप में गेहूं की कटाई कर रही महिलाओं की हौसलाअफजाई के लिए खुद हाथ में हंसिया लेकर गेहूं काटने लगीं। उनके इस कार्य की चारो तरफ सराहना की जा रही है।


बतादे कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन कसया तहसील क्षेत्र के गांव अनिरुद्धवा में पहुंचकर खेत मे क्रॉप कटिंग का निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान चिलचिलाती धूप मे महिलाओ को गेहू की कटाई करते देख स्वयं हाथ मे हंसिया लेकर फसल की कटाई की करने लगी। मड़ाई कराने के बाद वजन कराकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने गेहूं उत्पादन का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से सरकारी क्रय केंद्र पर ही गेहूं बेचने की अपील की। इसके बाद नगर पंचायत फाजिलनगर में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार कार्य नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के अशोगवा गांव में राजस्वकर्मियों के साथ पहुंचकर गेहूं के फसल की क्रॉप कटिंग कराई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here