🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो
कुशीनगर । केडी शाही जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में 26 अप्रैल को जनपद के तुर्कपट्टी महुअवां में एक साथ ग्यारह निर्धन कन्याओं के हाथ पीले होगें। सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर है। सभी को धन-धान्य, आभूषण व गृहस्थी के सामानों के साथ विदा किया जाएगा। 21 वर्ष पूर्व शुरु हुआ सामूहिक विवाह का यह अभियान 22 वे वर्ष में प्रवेश पा चुका है।
उक्त बातें सोमवार को सामूहिक विवाह के कार्यक्रम संयोजक डाॅ. सीबी सिंह, शैलेन्द्र दत्त शुक्ल व प्रबन्धक सुधीर कुमार शाही ने संयुक्त रूप से पत्रकारो से मुखातिब होकर कही। इन्होने बताया कि केडी शाही जन जागृति संस्थान द्वारा बीते 21 वर्षो में अब तक विभिन्न जाति धर्म के 625 गरीब लड़कियों का विवाह कराकर उनकी गृहस्थी को बसाया गया है। उन्होंने कहा वर्ष 200से शुरु हुआ सामूहिक विवाह बगैर सरकारी आर्थिक सहयोग के ही संचालित हो रहा है। डाॅ. सिंह, श्री शुक्ल व श्री शाही ने बताया कि यूपी व बिहार से आने वाले 11 दूल्हा-दुल्हन व उनके घरातियो और बारातियों को 26 अप्रैल को सांय पांच बजे तुर्कपटटी महुअवा स्थित गुप्तकालीन सूर्य मंदिर स्वागत किया जायेगा। इसके बाद महिलाओं द्वारा मंगलाचार गीत के बीच द्वारपूजा की रस्म अदायगी होगी। जिसमें अलग-अलग सभी दूल्हों का पूजन होगा। संस्थान के प्रबंधक श्री शाही ने बताया कि रात्रि में सामूहिक विवाह के बाद सामूहिक सहभोज का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि मे 9 बजे से बारातियों व घरातियों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विलुइहो रहे मूल भोजपूरी के प्राचीन लोकगीत, नृत्य, संगीत व नाट्यकला पर अधारित '' दुखवा मे बीतल रतिया '' नाट्यमंचन में '' झरेला '' पात्र की अद्भुत व मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। यह कार्यक्रम रंगमंच एंव भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध तीस कलाकारों द्वारा निर्देशक मानवेंद्र त्रिपाठी के निर्देशन मे प्रस्तुत किया जायेगा।
इस दौरान हनुमान इण्टर कालेज के प्रवन्धक श्री मनोज शर्मा सारस्वत, रीयल पैराडाइज की प्रधानाचार्या डाॅ. सुनीता पाण्डेय, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय, उदयभान सिंह, बेचू गुप्त, नवीन शाही, रामप्रवेश यादव, पुरुषोत्तम स्वर्णकार, मोहन स्वर्णकार, राजेश गुप्ता ने कार्यक्रम को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment