लोकसभा चुनाव में कुशीनगर से ताल ठोकेगें स्वामी प्रसाद - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, March 31, 2024

लोकसभा चुनाव में कुशीनगर से ताल ठोकेगें स्वामी प्रसाद

🔵स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया ऐलान, अपनी पार्टी से लड़ेंगे  चुनाव

🔴सोशल मीडिया एक्स पर किया पोस्ट शेयर

🔵 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । सनातन धर्म व देवी-देवताओं पर हमेशा विवादित बयान देकर चर्चा मे बने रहने और दल-बदल मे माहिर स्वामी प्रसाद मौर्य रविवार को कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लडने का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी से नाता तोडने के बाद स्वामी प्रसाद फरवरी माह मे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है। उन्होंने देवरिया सीट से भी प्रत्याशी का नाम घोषित किया था लेकिन बाद उसे निरस्त कर दिया है।

बतादे,कि बीते दिनो समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद खुद की पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया है लेकिन पिछले कई दिनो से कांग्रेस के सिब्बल पर चुनाव लडने व सपा में पुनः वापसी की खबरे आ रही थी। यही वजह है कि नाराजगी के वजह से समाजवादी पार्टी से नाता तोडने के बाद भी  स्वामी प्रसाद मौर्य सपा और अखिलेश यादव के प्रति नर्म रुख़ अख्तियार किये हुए थे। किन्तु ऐसी चर्चा है कि सपा मुखिया से बात नही बनने के कारण स्वामी प्रसाद ने अपनी पार्टी से कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

🔴आईएनडीआई गठबंधन से नहीं बनी बात

कहना ना होगा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के आईएनडीआई गठबंधन में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे थे. इसके लिए मौर्या ने कोशिश भी की लेकिन बात नहीं बन सकी. मौर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने की धमकी दी है. खबर है कि मौर्य सूबे की पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी करेंगे। 

🔴सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया पोस्ट

सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फ़रवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं. इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ.' इसके आगे मौर्य ने लिखा कि 'आईएनडीआई अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई। 

🔴जल्द दूसरे उम्मीदवारों की होगी घोषणा

इसके बाद पोस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर से चुनाव लड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि 'अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।  हालांकि बाद में देवरिया लोकसभा सीट पर घोषित प्रत्याशी एसएन चौहान का नाम निरस्त कर दिया है। साथ ही उन्होंने आईएनडीआई गठबंधन पर भी निशाना साधा है। यहां बताना जरूरी है कि मौर्य सनातन और हिंदू धर्म के ग्रंथों को लेकर कई बार विवादित टिप्पणी करते रहे हैं जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ है. उनके इन बयानों से समाजवादी पार्टी के लिए भी कई बार मुश्किल खड़ी हुई हैं. फरवरी में उन्होंने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देकर अपना एक अलग पार्टी बना लिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here