पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक तस्कर को पैर में लगी गोली - Yugandhar Times

Breaking

Sunday, March 10, 2024

पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, एक तस्कर को पैर में लगी गोली

 

🔴 दो अंतरजनपदीय गो-तस्कर गिरफ्तार

🔵युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर। जनपद के हाटा कोतवाली क्षेत्र के छपरा भगत गांव के समीप  गोरखपुर-कसया मार्ग पर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दरम्यान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर  पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि  दुसरे तस्कर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल पशु तस्कर की पहचान देवरिया जिले के तरकुलवा थाने महुआपाटन बाजार के कमरो होदा उर्फ भिंगूर के रूप में हुई। उसके पास से तमंचा व कारतूस मिला है। घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली।

पुलिसिया कहानी के मुताबिक हाटा कोतवाली पुलिस शनिवार की भोर मे क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तस्कर गोवंश की खेप लेकर गौरीबाजार रोड की ओर से कसया की तरफ आ रहे हैं। इसके बाद  कोतवाली प्रभारी  राजप्रकाश सिंह  उच्चाधिकारियों को सूचना देकर तत्काल मौके की तरफ चल दिए। इस बीच साइबर टीम व कप्तानगंज पुलिस भी आ गई। संयुक्त टीम साढ़े तीन बजे भोर में गोरखपुर-कसया मार्ग पर छपरा भगत गांव के समीप घेराबबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गई। हाटा की तरफ से पिकअप आते देख पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चालक तेज गति से पिकअप को भगाने लगा। टीम ने पीछा किया तो पिकअप रोक दो व्यक्ति उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए सड़क किनारे तेजी से भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में कमरो होदा उर्फ भिंगूर के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। जबकि अब्बास अंसारी निवासी जावरा विशुनपुरा थाना चौराखास हाल मुकाम नारायनपुर थाना तरकुलवा जिला देवरिया को दौड़ा कर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने तस्करों के पास से दो तमंचा, सात कारतूस और मौके  मौके से तीन खोखा  बरामद किया। इसके अलावा पिकअप पर छह गोवंश, लकड़ी का बड़ा टु़कड़ा, रस्सी व लोहे का धारदार हथियार मिला। बताया जाता है कि गोवंश को पुलिस ने गोआश्रय स्थल भेज दिया। पुलिसिया पूछताछ में पशु तस्कर ने बताया कि महुआपाटन बाजार से गोवंश की खेप लेकर वह बिहार के गोपालगंज जा रहे थे।

🔴 एसपी बोले

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल का कहना है कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। गोवध निवारण, पशु क्रूरता व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here