बच्चो पर अभिभावक मत थोपे अपनी सोच-एडीएम - Yugandhar Times

Breaking

Friday, March 22, 2024

बच्चो पर अभिभावक मत थोपे अपनी सोच-एडीएम

 

🔴रियल पैराडाइज ऐकडमी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह 

🔴 युगान्धर टाइम्स व्यूरो 

कुशीनगर । पडरौना नगर के रियल पैराडाइज एकेडमी  स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुक्रवार को धूमधाम मनाया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित  कर दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत कर  कार्यक्रम का श्रीगणेश किया । नौनिहालों ने सभी विधाओं को बडी ही खुबसूरती प्रस्तुत किया जिसमें शिक्षा का महत्व, शिक्षा का अधिकार, मतदाता जागरूकता, बच्चों के प्रति माता-पिता और गुरुजनो का दायित्व, माता-पिता के प्रति पुत्र का नैतिक धर्म, राष्ट्रभक्ति आदि विषयो पर प्रस्तुत किये गये  नाट्यमंचन को खूब सराहा गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने विद्यालय के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों को चिन्तित होना स्वाभाविक है लेकिन बच्चों पर उनकी इच्छा के विपरीत अपनी इच्छा थोपकर यह सोचे कि आपका बच्चा सफल होगा इसकी कोई गारंटी नही है। उन्होंने अपने कालेज के दिनो रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी सोच के मुताबिक ढालने की कोशिश न करें। ये समझने की कोशिश करें कि बच्चे क्या बनना चाहते हैं। जरूरी नहीं कि जो आप चाहें या आपने किया हो  वही आपके बच्चे करें। उन्हें अपने हिसाब से सोचने दें। संभव है कि वह ऐसा कुछ कर जाए, जो आपने कभी सोचा भी न हों। अपने बच्चे पर  खुद को थोपना छोड़ दें और उसका बॉस बनने की बजाय उससे गहरी दोस्ती करें। अपने को उससे ऊपर रखकर उस पर शासन न चलाएं। बल्कि खुद को उससे नीचे रखें ताकि वह आपसे आसानी से बात कर सके।उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना व विद्यालय परिवार को शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार न सिर्फ चरित्र निर्माण करते है बल्कि राष्ट्र को शिखर पर पहुंचाते है

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य ने   कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और बच्चे इस देश के भविष्य। शिक्षा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। आज का दौर शिक्षा व विज्ञान का दौर है एवं इस दौर में अशिक्षित व्यक्ति का समाज में कोई महत्व नहीं है।उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कार्य करने एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ने की बात कही। उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. मणि त्रिपाठी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। कार्यक्रम को खंड शिक्षा अधिकारी पडरौना सुरेन्द्र बहादुर सिंह , हनुमान इण्टरमीडिएट कालेज के प्रबंधक मनोज शर्मा शास्वत, हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल, उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रवक्ता डाॅ सीबी सिंह, वीणा वादिनी कन्या इण्टर कालेज के प्रबंधक भुवनेश्वर त्रिपाठी, नेहरू इंटर कालेज के प्रबंधक विजय दत्त शुक्ल, सतीश श्रीवास्तव, समर फिल्ड स्कूल के प्रबंधक वाई के शुक्ल, पडरौना सिटी मान्टेसरी के प्रधानाचार्य नवल किशोर, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा कवि अनुप मिश्रा ने किया। अंत मे विद्यालय के प्रबंधक डाँ. नीरन पाण्डेय व प्रधानाचार्या डाँ. सुनीता पाण्डेय ने सभी आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। 

🔴 माता-पिता को किया गया सम्मानित

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे बच्चो के माता-पिता  को विद्यालय परिवार की ओर से अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, पत्रकार, समाजसेवी व कक्षा मे प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान  प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं भी सम्मानित किया गया।

🔴 मनमोहक रहा बच्चों का प्रस्तुति

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता, शिक्षा का महत्व, माता-पिता के प्रति पुत्र का नैतिक धर्म, शिक्षा का अधिकार,   राष्ट्रभक्ति आदि विषयों पर प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम को दर्शकों ने खूब सराहा। वही आधुनिकता के दौर में माता-पिता को वृद्धा आश्रम भेजेने वालो को स्कूली बच्चों ने नाट्यमंचन के माध्यम से नसीहत दिया। बच्चों की इस प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को भावविभोर कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here